@Instagram/saanandverma
Image Credit: iStock क्या साल 2024 लीप ईयर है? जानें क्या होता है लीप ईयर, जब साल में होते है 366 दिन
साल 2024 थोड़ा खास होने वाला है. दरअसल इस साल एक दिन एक्स्ट्रा होगा.
Image Credit: iStock
यानी साल 2024 में 365 के बजाय 366 दिन होंगे. वहीं, आपको बता दें 2024 एक लीप ईयर है.
Image Credit: iStock
लीप ईयर में सामान्य 365 दिनों की तुलना में 366 दिन होते हैं. साल के सबसे छोटे महीने यानी फरवरी में 29 फरवरी के रूप में अतिरिक्त दिन जोड़ा जाता है.
Image Credit: iStock
आमतौर पर फरवरी 28 दिन की होती है लेकिन लीप वर्ष में यह 29 दिन की हो जाती है. इस साल भी फरवरी में 29 दिन हैं.
Image Credit: iStock
चलिए समझते हैं लीप ईयर क्या होता है और क्या हर चौथा वर्ष एक लीप ईयर होता है?
Image Credit: Pexels
सौर कैलेंडर में एक वर्ष पृथ्वी द्वारा सूर्य के चारों ओर की गई एक परिक्रमा को दर्शाता है.
Image Credit: Pexels
पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में 365 दिन, 5 घंटे, 48 मिनट और 46 सेकंड का समय लगता है.
Image Credit: Pexels
इस प्रकार एक सामान्य वर्ष की अवधि 365 दिन हो जाती है. लेकिन 365 दिन के अलावा, बचे हुए 6 घंटे हर साल जोड़े जाते हैं.
Image Credit: Pexels
ये 6-6 घंटे की अवधि जुड़ते हुए 4 सालों में पूरे 24 घंटे की हो जाती है और 24 घंटे का एक पूरा दिन होता है. जिस वजह से लीप ईयर 366 दिन का होता है.
Image Credit: Pexels
392 खंभे व 44 द्वार से लेकर 5 मंडप तक, जानिए अयोध्या के राम मंदिर की खास बातें
click here Image credit: ANI