AP01_01_2024_000098B-mckhqqpizc.jpg
NDTV

392 खंभे व 44 द्वार से लेकर 5 मंडप तक, जानिए अयोध्‍या के राम मंदिर की खास बातें

Image credit: ANI

NDTV
shefali-lincoln-yNFVWsQicdg-unsplash-hqypxfiwje.jpg

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे.

Image credit: ANI

000_349B3ZK-ahstkqjgns.jpg

अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है.  मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट तथा ऊंचाई 161 फीट रहेगी.

Image credit: ANI

000_349B3ZK-ahstkqjgns.jpg

मंदिर तीन मंजिला रहेगा. प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी. मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे. मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप तथा प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा.

Image credit: ANI

मंदिर में 5 मंडप होंगे: नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप. खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं. 

Image credit: ANI

मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा. दिव्यांगजन एवं वृद्धों के लिए मंदिर में रैम्प व लिफ्ट की व्यवस्था भी रहेगी.

Image credit: PTI

मंदिर के चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा. परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा. उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, व दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा.

Image credit: PTI

25 हजार क्षमता वाले एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, जहां दर्शनार्थियों का सामान रखने के लिए लॉकर व चिकित्सा की सुविधा रहेगी.

Image credit: ANI

मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा भी रहेगी. मंदिर का निर्माण पूर्णतया भारतीय परम्परानुसार व स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है.

Image credit: ANI

NDTV

असम के गोलाघाट में बस और ट्रक के बीच हुई भयानक टक्कर, हादसे में 12 की मौत और कई घायल 

NDTV

Image credit: ANI

Click Here