टाइगर के बारे में 10 कमाल के फैक्ट्स
Story created by Renu Chouhan
29/07/2025 1. टाइगर को हिंदी में बाघ कहते हैं और ये दुनिया की सबसे बड़ी बिल्ली होती है.
Image Credit: Unsplash
2. बाघ दिन से बेहतर रात में देख सकता है, इसीलिए वो शिकार भी रात में ही करता है.
Image Credit: Unsplash
3. बाघ को तैरना बहुत पसंद होता है, गर्मियों में ज्यादातर बाघ नदी किनारे ही होते हैं.
Image Credit: Unsplash
4. बाघ की दहाड़ इतनी तेज होती है कि उसे 3 किलोमीटर तक शांति में सुना जा सकता है.
Image Credit: Unsplash
5. बाघ की दहाड़ ही नहीं बल्कि वो दौड़ने में भी काफी तेज होता है. वो 50 किलोमीटर प्रति घंटा दौड़ सकता है.
Image Credit: Unsplash
6. हर बाघ की धारियां अलग होती हैं, जैसे इंसान के फिंगर प्रिंट्स एक-दूसरे से अलग होते हैं.
Image Credit: Unsplash
7. दुनिया में अब सिर्फ बाघ की 6 प्रजातियां ही बची हैं जैसे बंगाल टाइगर, साइबेरियन टाइगर, इंडोचाइनीज़ टाइगर, मालायन टाइगर, साउथ चाइना टाइगर और सुमात्रन टाइगर.
Image Credit: Unsplash
8. साइबेरियन टाइगर सबसे बड़ा और भारी होता है. इसका वजन 300 किलो से ज्यादा होता है.
Image Credit: Unsplash
9. बंगाल टाइगर का वजन 250 किलो से ज्यादा होता है और लंबाई में ये 9-10 फीट होता है.
Image Credit: Unsplash
10. बाघ की उम्र आमतौर पर 10 से 15 साल होती है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here