कुत्तों के बारे में 10 मजेदार बातें
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            26/08/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. दुनिया में सबसे ज्यादा यानी 76 लाख कुत्ते युनाइटेड स्टेट्स में हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. कु्त्तों को हरा और लाल रंग नहीं दिखता, उन्हें ये दोनों ही रंग भूरे लगते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            3. 2017 में हुए एक सर्वे के मुताबिक नर कुत्तों के ज्यादा नाम 'मैक्स' और मादा कुत्तों के नाम 'बैला' हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. सभी कुत्तों की नस्लें भेड़ियों की वंशज हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. इस पूरी दुनिया में 900 मिलियन कुत्ते हैं, यानी हर 8 आदमी पर 1 कुत्ता.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            6. इंसानों और कुत्तों में  लव हार्मोन 'ऑक्सीटॉसिन' एक जैसे होते हैं. इसीलिए इंसानों और कु्त्तों में प्यार ज्यादा होता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            7. कुत्तों की सूंघने की शक्ति इंसानों की तुलना में 1,000 से 10 मिलियन गुना बेहतर होती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            8. विएना यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के मुताबिक कुत्तों को महिलाओं से ज्यादा पुरुष पंसद होते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            9. इंसानों की ही तरह कुत्तों को भी जलन महससू होती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            10. अंतरिक्ष में भी सबसे पहला जानवर कुत्ता ही गया था. जिसका नाम था 'लाइका'.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी 
                            
            
                            
                            
            
                            गुड़ चना खाने के 7 जबरदस्त फायदे
                            
            
                            
                            
            
                            भिंडी में मौजूद चिपचिपे पदार्थ को क्या कहते हैं?
                            
            
                            
                            
            
                            दुनिया के 7 सबसे खतरनाक कुत्ते 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here