मॉरीशस में ब्वॉयफ्रेंड संग छुट्टियां मना रहीं हैं जैस्मिन भसीन, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

Story created by Shikha Sharma

30/04/2024

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ मॉरीशस में छुट्टियां मना रही हैं.

Instagram/@jasminbhasin2806

जैस्मिन ने सोमवार को अपने 'अनइंटरप्टेड ब्रेकफास्ट' का एक वीडियो शेयर किया.

Instagram/@jasminbhasin2806

'बिग बॉस 14' फेम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हरे-भरे पेड़ और समुद्र की झलक दिखाई दे रही है.

Instagram/@jasminbhasin2806

पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अनइंटरप्टेड ब्रेकफास्ट व्यू..."

Instagram/@jasminbhasin2806

अली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सेल्फी वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी.

Instagram/@alygoni/

एक्टर ने भी लोकेशन का व्यू दिखाया और इसे 'वेदर' के रूप में कैप्शन दिया.

Instagram/@alygoni/

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैस्मिन के पास पंजाबी फिल्में 'कैरी ऑन जट्टिये' और 'अरदास सरबत दे भल्ले दी' लाइन में हैं.

Instagram/@jasminbhasin2806

और देखें

आज से शुरू होगा ये नया टीवी शो, लीड रोल में नजर आएंगी देबात्मा शाह

टेक बिलिनेयर अंकुर जैन ने रचाई पूर्व WWE रेसलर Erika Hammond से शादी

इन तीन चीजों के बाद न करें दांतों को ब्रश

इतनी बदल चुकी हैं 'ये हैं मोहब्ब्तें' की 'मिहिका वर्मा', ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे आप

Click Here