अब महिलाओं को प्लेन में मिलेगी अपनी पसंद की सीट

Byline - Sangya Singh

महिलाओं को अब फ्लाइट में बगल की सीट पर बैठे पुरुष यात्री का अनचाहा टच नहीं झेलना पड़ेगा.

Credits: Unsplash

Credits: Pexels

क्योंकि इंडिगो (IndiGo Flight) महिला यात्रियों की सुरक्षा और कंफर्ट का पूरा ध्यान रख रहा है. 

Credits: Pexels

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने महिला यात्रियों के लिए विशेष सुविधा की पेशकश की है. 

इसके तहत महिला‍एं अब वेब चेक-इन के समय अन्य महिला यात्रियों द्वारा बुक की गई सीटों के बारे में जान सकती हैं.

Credits: Pexels

अगर वह किसी महिला के बगल में ही सीट चाहती हैं, तो उनके लिए यह आसान हो जाएगा.

Credits: Pexels

वह अपनी सुविधा के मुताबिक किसी महिला के बगल में ही सीट सेलेक्ट कर सकेगी.

Credits: Unsplash

इंडिगो ने ये फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब फ्लाइट के भीतर महिलाओं से बदसलूकी के मामले बढ़ने लगे हैं. 

Credits: Unsplash

खानपान में मामूली बदलाव से महिला ने घटाया 45 किलो वजन

Click Here