मलेशिया, मॉरीशस, यूक्रेन समेत इन देशों में भारतीय बिना वीज़ा के कर सकते हैं यात्रा, देखें लिस्ट 

Story Created By: Aishwarya

वेकेशन के लिए प्लान कर रहे हैं, तो यहां कुछ देश हैं जहां आप बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

भूटान हिमालय के दक्षिण पर्वत के दक्षिण तलहटी में स्थित एक बहुत ही सुंदर और छोटा देश है. भूटान बहुत ही रहस्यमय और अदभुत देश है, जो कि भारत और चीन के मध्य में स्थित है. 

Image Credit: Unsplash

कुक द्वीपसमूह न्यूज़ीलैंड और हवाई के बीच में स्थित है, जो एक सुखद जलवायु, अंतहीन रोमांच और रिलैक्स करने के लिए परफेक्ट जगह है.

Image Credit: Unsplash

फिजी पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. भारतीय पर्यटकों को फिजी घूमने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है. 

Image Credit: Unsplash

मलेशिया में घूमने फिरने के लिए बहुत-सी जगह हैं. साथ ही आप मलेशिया जाकर मुंह में पानी ला देने वाले व्यंजनों का स्वाद ले सकता है. 

Image Credit: Unsplash

खूबसूरत देशों में से एक मॉरीशस एक समुद्री टापू है. यह देश भारतीयों को पासपोर्ट के आधार पर बिना वीजा के प्रवेश देता है. आप यहां बिना वीजा के 90 दिनों तक यात्रा कर सकते हैं. 

Image Credit: Unsplash

नेपाल का काठमांडू घाटी पर्यटकों के बीच एक प्रमुख आकर्षण है. पोखरा, माउंट एवरेस्ट क्षेत्र और नारायणी क्षेत्र भी पर्यटन के लिए जाने जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

ओमान दक्षिण-पश्चिमी एशिया में स्थित एक अरब देश है. यह विशेष रूप से एडवेंचर और सांस्कृतिक पर्यटन के लिए जाना जाता है.

Image Credit: Unsplash

ट्यूनीशिया अपने सुनहरे समुद्र तटों, धूप वाले मौसम और अफोर्डेबल लक्ज़री स्टाइल के लिए जाना जाता है. यहां भी आप बिना वीजा के घूम सकते हैं. 

Image Credit: Unsplash

यूक्रेन में स्कीइंग, लंबी पैदल यात्रा, मछली पकड़ने समेत कई पर्यटक आकर्षण हैं. साथ ही गर्मियों के लिए यूक्रेन का काला सागर काफी लोकप्रिय है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

पेटीएम के शेयर गिरे, क्‍या बंद हो जाएगा Fastag? 

Union Budget 2024: बजट के बारे में दिलचस्‍प बातें

Click Here