@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

इन टिप्स से सुधारे अपना स्लीप साइकिल, हर दिन रहेंगे फ्रेश और एनर्जेटिक

16/03/2025

Image credit: Pixabay

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अनुशासित जीवन जीना वाकई एक बड़ी चुनौती बन गया है. 

Image credit: Pixabay

लगातार स्ट्रेस या चिंताओं में उलझे रहना हमारे रूटीन का हिस्सा बन चुका है, जो हमारी नींद की क्वालिटी को बुरी तरह प्रभावित करता है. 

Image credit: Pixabay

देर रात तक जागने से बॉडी क्लॉक बिगड़ जाता है, जिसके कारण सुबह उठने में आलस और दिनभर थकान महसूस होती है. 

Image credit: Pixabay

अपने स्लीप साइकिल को बेहतर बनाने के लिए कुछ ये आसान और प्रभावी टिप्स अपनाएं, ताकि आप हर दिन फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करें.

Image credit: Unsplash

सबसे पहले, रोजाना एक निश्चित समय पर सोने और जागने की आदत बनाएं, ताकि आपका शरीर एक नियमित रिदम में ढल जाए. 

Image credit: Unsplash

सोने से पहले स्क्रीन टाइम, जैसे मोबाइल, टीवी या लैपटॉप का इस्तेमाल कम करें, क्योंकि ये आपकी नींद को प्रभावित करती है. इसके बजाय, किताब पढ़ना या हल्की स्ट्रेचिंग जैसी शांत एक्टिविटी करें.

Image credit: Unsplash

इसी के साथ, कैफीन और भारी भोजन को रात में लेने से बचें, क्योंकि ये आपकी नींद में खलल डाल सकते हैं.

Image credit: Pixabay

आखिर में, सुबह सूरज की प्राकृतिक रोशनी लें, इससे आपका बॉडी क्लॉक रेगुलेट होता है. वहीं, दिन में नियमित व्यायाम करें, लेकिन इसे सोने के समय से कम से कम 2-3 घंटे पहले खत्म करें.

और देखें

क्या आप जानते हैं आंख फड़कने के ये असली कारण? 

Click here