न रहेगा दाग, शाइन भी रहेगी बरकरार, अगर ऐसे साफ करेंगे व्हाइट कपड़े
24/03/2025
Image credit: Lexica
व्हाइट कपड़ों को जल्दी धोने के चक्कर में अकसर इन पर दाग या तो हटते नहीं हैं, या इनकी शाइन गायब होने लगती है.
Image credit: Lexica
आइए आपको बताते हैं कि व्हाइट कपड़ों की शाइन बनाएं रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Image credit: Lexica
व्हाइट कपड़ों के लिए अल्कलाइन डिटर्जेंट का उपयोग करें, जो कपड़ों को चमकदार और साफ बनाता है.
Image credit: Lexica
व्हाइट कपड़ों को गर्म पानी में धोएं. इससे धब्बों और दागों को हटाने में मदद मिलती है.लेकिन कपड़े के लेबल को चैक करके ये जांच लें, कि ये गर्म पानी में धोने लायक है या नहीं.
Image credit: Lexica
व्हाइट कपड़ों को क्लोरीन बेस डिटर्जेंट से धोएं, इससे कपड़ों पर लगे दाग आसानी से हट जाते हैं, और इनकी शाइन भी बरकरार रहती है.
Image credit: Lexica
कपड़ों को धूप में उल्टा करके धोएं. ऐसा करने से सफेद कपड़े की चमक बरकरार रहती है.
Image credit: Lexica
ज़रूरत पड़ने पर ब्लीच इस्तेमाल की जा सकती है. पर केमिकल वाली ब्लीच के अत्यधिक इस्तेमाल से बचें, ये कपड़ों को पीला कर सकती है.
Image credit: Unsplash
व्हाइट कपड़े पर दाग हटाने के लिए साबुन या डिटर्जेंट यूज करें. इसे सॉफ्ट-ब्रिसल टूथब्रश के इस्तेमाल से साफ करें.
Image credit: Unsplash
व्हाइट कपड़ों की चमक बनाए रखने के लिए आप इन्हें सफ़ेद सिरके से भी धो सकते हैं.