Byline: Renu Chouhan

14/02/2025

अपने दिमाग को पॉजिटिव कैसे बनाएं?

Image credit: Unsplash

ऐसा कोई नहीं जिसकी लाइफ में परेशानी न हो, हर व्यक्ति किसी न किसी बात को लेकर परेशान है.

Image credit: Unsplash

लेकिन खुश वही रहता है जो इन परेशानियों को हर वक्त अपने दिमाग से दूर कर मस्त रह पाता है.

Image credit: Unsplash

इसीलिए आज आपको ऐसे 7 तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इन परेशानियों को दूर कर पॉजिटिव सोच पाएंगे और खुश रह पाएंगे.

Image credit: Unsplash

1. स्माइल के साथ उठें - अक्सर आपने देखा होगा कि जब बच्चा खुश होकर उठता है, तो सभी को बहुत प्यारा लगता है. बस आपको भी उस बच्चे की तरह खुश होकर उठना है.

Image credit: Unsplash

2. पहली अच्छी लाइन - रोज़ाना एक आदत बनाएं कि सुबह उठकर दिन की शुरुआत एक अच्छी लाइन से करनी है. अब वो भगवान को आभार प्रकट करें या फिर अपने बच्चों और पार्टनर से प्यार जताएं.

Image credit: Unsplash

3. हाइड्रेट रहें - आदत बनाएं कि दिन में खाने से ज्यादा पानी और फ्रेश जूस आदि से हाइड्रेट रहें. इससे भी हैप्पी हार्मोन बढ़ते हैं.

Image credit: Unsplash

4. एक्सरसाइज़ करें - शरीर ठीक रहेगा तो मन में विचार कभी अच्छे आएंगे, इसीलिए रोज़ाना 30 से 40 मिनट का वर्कआउट करें.

Image credit: Unsplash

5. आभार प्रकट करें - हर दिन पूजा करें और आपके पास जो भी उसके लिए आभार प्रकट करें, शुक्रिया करें. क्योंकि दूसरों के पास ये सब नहीं है.

Image credit: Unsplash

6. बुरा बोलना बंद - इस आदत को गांठ बांध लें, आप कुछ ही दिनों में बदलाव देखेंगे, पॉटिजिव शब्द दिमाग को भी पॉटिजिव सोचने के लिए ट्रेन करते हैं.

Image credit: Unsplash

7. खुद के लिए अच्छा सोचें - सबसे जरूरी है कि आप अपने लिए अच्छा बोलें, अच्छा सोचें. आपको अपने लिए पॉजिटिव बनना है इसीलिए खुद के लिए हमेशा गुड, बेहतर और बढ़िया ही चुनें.

और देखें

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

सुबह पढ़ लें गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

असली दोस्त नहीं करते ये 7 काम

इन 4 राशियों को मिलेगा साल 2025 में प्यार ही प्यार

Click Here