असली दोस्त नहीं करते ये 7 काम

Story created by Renu Chouhan

10/2/2025

सच्चा दोस्त काफी मुश्किल से मिलता है, लेकिन एक बार मिल जाए तो जीवन सफल हो जाता है.

Image Credit:  Unsplash

अगर आपको अपना सच्चा दोस्त ढूंढने में या समझने में मुश्किल हो रही है तो आपको बताते हैं कुछ बातें.

Image Credit:  Unsplash

जिनकी मदद से आप ये समझ पाएंगे कि आपका ये दोस्त असली है या नकली.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. गॉसिप - सच्चा दोस्त वही जो आपके बारे में या आपके पीछे आपकी जुड़ी खराब बातें किसी और से नहीं करता.

2. हिम्मत तोड़े - असली दोस्त कभी भी आपकी हिम्मत तोड़ता नहीं है बल्कि आपके सपने पूरे करने के लिए आपको आगे बढ़ाता है.

Image Credit:  Unsplash

3. चिड़ता नहीं - सच्चा दोस्त हमेशा आपकी सफलता से खुश होता है, जलता नहीं है.

Image Credit:  Unsplash

4. बुरा वक्त - सच्चा दोस्त हमेशा आपके बुरे वक्त में साथ देता है, परिस्थिति कैसी भी हो, वो हमेशा आपके साथ रहता है.

Image Credit:  Unsplash

5. सीक्रेट - असली दोस्त आपके सीक्रेट को किसी तीसरे से शेयर नहीं करता, हमेशा अपने तक ही रखता है.

Image Credit:  Unsplash

6. सच बताए - सच्चा दोस्त अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहता है. कभी भी चीज़ों को घुमा फिराकर नहीं कहता.

Image Credit:  Unsplash

7. जैसे हैं बेस्ट हैं - असली दोस्त आपको वैसे ही पसंद करता है जैसे आप हैं, वो आपको कभी जज नहीं करता.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here