Byline: Renu Chouhan
12/06/25
बच्चों को गिनती कैसे सिखाएं?
Image credit: Unsplash
कई बच्चों के लिए गिनती सीखना काफी आसान होता है, लेकिन कई बच्चों को इसमें दिक्कत आती है.
Image credit: Unsplash
अब जिन बच्चों को गिनती सीखने में दिक्कत आती है, उन्हें कुछ ट्विट्स करके सिखाना होगा. चलिए बताते हैं कैसे.
Image credit: Unsplash
1. चीज़ें गिनवाएं - आप बच्चों को हर चीज़ गिनकर दें और उनसे भी गिनवाएं. जैसे प्लेट में रोटी या बैग में किताब.
Image credit: Pexels
2. सेंसरी स्टाइल - बच्चे के हाथों या पीठ पर अपनी उंगली की मदद से नंबर लिखें, और उनसे पूछें.
Image credit: Pexels
3. फ्लैश कार्ड - बच्चे को रंग-बिरंगे फ्लैश कार्ड के जरिए गिनती सिखाएं.
Image credit: Unsplash
4. चार्ट - बच्चे के कमरे में गिनती वाला चार्ट लगाएं, और उससे दिन में 2 से 3 बार पढ़वाएं.
Image credit: Unsplash
5. कहानी - बच्चों को सुनाई जाने वाली कहानी में भी नंबर और गिनती डाल लें.
Image credit: Unsplash
6. टीवी- बच्चे को टीवी या मोबाइल में भी गितनी ही दिखाएं, इससे वो जल्दी समझेंगे.
Image credit: Unsplash
7. रोज़ाना पढ़ाएं - हर रोज बच्चे को 2 से 3 बार कुछ मिनटों के लिए गिनती जरूर पढ़वाएं या लिखवाएं.
Image credit: Unsplash
नोट - बच्चे को डांटे नहीं, वो बिना डरे सीखने दें.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा?
भारत की सबसे ऊंची जगह कौन सी है?
Click Here