Byline: Renu Chouhan

30/06/2025

खुद को हर सिचुएशन में पॉज़िटिव कैसे रखा जाए?

Image credit: Unsplash

लाइफ की हर सिचुएशन को हम कंट्रोल नहीं कर सकते, लेकिन अपने दिमाग पर जरूर रख सकते हैं.

Image credit: Unsplash

बाकी सिचुएशन से खुद को निकालने और हर वक्त पॉजिटिव सोच बनाए रखने के लिए पॉजिटिव रहना जरूरी है. 

Image credit: Unsplash

वो कैसे रहना है चलिए बताते हैं आपको.

Image credit: Unsplash

1. स्वीकारना - पॉजिटिव रहने के लिए हर सिचुएशन को स्वीकारना जरूरी होता है. 

Image credit: Unsplash

2. लोग - आप कैसा सोचते हैं ये आपके आस-पास के लोग यानी माहौल पर भी डिपेंड करता है, इसीलिए अच्छे लोगों के साथ रहें.

Image credit: Unsplash

3. अच्छा बोलें- लाइफ में पॉजिटिव रहने के लिए अच्छा बोलना बहुत जरूरी है.

Image credit: Unsplash

4. अच्छा सुनें - आप अच्छी बातें बोलने के साथ-साथ अच्छा सुने भीं, जैसा दिमाग में जाएगा आपको खयाल भी वैसे ही आएंगे.

Image credit: Unsplash

5. एक्टिव रहें - हेल्दी एक्टिव शरीर में मन और दिमाग अच्छे रहते हैं.

Image credit: Unsplash

6. काम पूरा - हर दिन नियम से अपने कामों को पूरा करें, इससे भी अच्छा महसूस होता है.

Image credit: Unsplash

7. एक्सरसाइज़ - वॉक करें, योगा करें या फिर जिम जाएं. रोज़ाना खुद को 30 मिनट दें, इससे भी जीवन में पॉजिटिव ख्याल आते हैं. 

Image credit: Unsplash

8. सीखें - हर प्रॉब्लम आपको कुछ न कुछ जरूर सिखाती है, लाइफ में इसी सोच के साथ आगे बढ़ें.

और देखें

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

सुबह पढ़ लें गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

असली दोस्त नहीं करते ये 7 काम

इन 4 राशियों को मिलेगा साल 2025 में प्यार ही प्यार

Click Here