आंधी-तूफान में खुद की जान कैसे बचाएं?
Story created by Renu Chouhan
23/05/2025 मौसम कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं, इसीलिए ऐसे में अपनी जान बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें.
Image Credit: Unsplash
1. सुरक्षित स्थान - आंधी तूफान में सबसे सुरक्षित स्थान पक्के मकान, बिल्डिंग और मजबूत शेल्टर होते हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
2. गाड़ी रोकें - आंधी तूफान के दौरान अपनी कार, बाइक आदि को सुरक्षित जगह पर खड़ा करें और खुद भी अंदर रहें.
3. पानी से दूर - तालाब, नदी, स्वीमिंग पूल या पानी भरे स्थान आदि से दूर रहें - आंधी तूफान में ये खतरनाक होता है.
Image Credit: Renu Chouhan
4. पेड़ से दूर - ऐसे भयानक मौसम में पेड़ भी गिर सकते हैं, जिससे चोट ज्यादा लग सकती है.
Image Credit: Unsplash
5. खिड़कियां बंद - हवा में उड़ने वाली चीज़ें चोट पहुंचाती हैं, इसीलिए दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें.
Image Credit: Unsplash
6. मोबाइल ऑफ - मेटल की धातु से बिजली आकर्षित होती है, इसलिए मोबाइल फोन (खासतौर पर बात करते हुए), छाता, या लोहे की वस्तुएं हाथ में न रखें.
Image Credit: Unsplash
7. अलर्ट पढ़ें - मौसम विभाग आपके मोबाइल पर 48 घंटे पहले ही आंधी-तूफान के अलर्ट भेज देता है. उसे हमेशा पढ़ें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral
खीरे के डंठल को काटकर घिसते क्यों हैं?
क्या जानते हैं समुद्र कितना गहरा है?
AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़
Click Here