किचन के व्‍हाइट कैबिनेट से कैसे हटाएं दाग-धब्‍बे?

Byline Shikha Sharma

09/04/2025

किचन हमारे जीवन का वो हिस्‍सा है, जिसे हम इग्‍नोर नहीं कर सकते. यहां खाना जितना मजेदार बनता है, इसकी सफाई उतना ही परेशान कर देती है.

Image credit: Unsplash

किचन में खाना बनाने के दौरान कैबिनेट के दरवाज़ों और दराजों का सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल होता है, जिसके चलते इस पर दाग-धब्‍बे लगने लगते हैं. आइए जानते हैं इन जिद्दी दागों को कैसे हटाया जा सकता है.

Image credit: Unsplash

अपने किचन कैबिनेट के दरवाज़ों और दराजों को हफ्ते में 2 बार पोंछें ताकि तेल और गंदगी इसपर जमा न हो पाए.

Image credit: Unsplash

गर्म पानी में साबुन लगाकर इन्‍हें हल्‍के हाथ से साफ करें. कोनों और गड्ढों से मैल और खाना साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रिसल टूथब्रश यूज करें.

Image credit: Pexels

बेकिंग सोडा में सिरका मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें. अब इसे दागों पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें. धब्‍बे आसानी से निकल जाएंगे.

Image credit: Unsplash

सफ़ेद कैबिनेट का पीलापन हटाने के लिए व्‍हाइट विनेगर यूज करें. 

Image credit: Unsplash

व्‍हाइट कैबिनेट पर हार्श कैमिकल यूज करने से बचें. इससे कैबिनेट पर निशान पड़ने की संभावना रहती है.

Image credit: Unsplash

खाना बनाते टाइम किचन कैबिनेट की अलमारियों के ऊपरी हिस्से को वैक्स पेपर से कवर कर दें. इससे इनपर गंदगी जमा नहीं होगी.

Image credit: Unsplash

और देखें

 आज का तापमान (11, April, 2025) 

 जल्दी और सुरक्षित तरीके से ऐसे हटाएं स्किन पर लगा Hair Dye 

 अप्रैल की पूर्णिमा को क्यों कहा जाता है?'Pink Moon' या 'Micromoon' 

 कपड़ों से coffee के दाग कैसे हटाएं 

Click Here