मां को खुश कैसे किया जाए?

Story created by Renu Chouhan

07/05/2025

ये दुनिया का सबसे आसान काम हो सकता है अगर आपको सही ट्रिक मालूम हो तो.

Image Credit:  MetaAI

क्योंकि एक मां ही ऐसी इंसान होती है, जो आपको बिना जज किए बेपनाह प्यार करती है.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

इसीलिए आपको यहां मां को खुश करने के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं.

1. समय दें - जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, वैसे-वैसे हम अपनी मां को समय देना कम कर देते हैं. आप रोज़ाना कुछ वक्त उनके लिए निकालें.

Image Credit:  MetaAI

2. गिफ्ट्स - पापा लोग मम्मी को शादी के कुछ सालों बाद गिफ्ट देना बंद कर देते हैं. लेकिन इस रिचुअल को आप फिर से शुरू करें.

Image Credit:  MetaAI

3. बातें करें - अगर आप अपनी मां से दूर रहते हैं तो नियम से उन्हें हर रोज़ फोन लगाएं और हाल-चाल पूछें.

Image Credit:  MetaAI

4. घुमाएं - मां अपनी सारी जिंदगी बच्चों को स्कूल लाने ले जाने और पढ़ाने में बिता देती है. इसीलिए उन्हें अब घुमाएं. जहां-जहां उन्हें जाना है सब जगह लेकर जाएं.

Image Credit:  MetaAI

5. कामों में मदद करें - मां का सारा वक्त घर के कामों में ही जाता है. रोज़ाना उनके कामों में नियम से हाथ बंटाएं.

Image Credit:  MetaAI

6. तारीफ करें - आखिरी बार आपने मां की तारीफ कब की थी? अगर याद नहीं तो आज से ही ये नियम से करना शुरू कर दें.

Image Credit:  MetaAI

7. सलाह लें - घर में रहकर मां को कमतर महसूस होने लगना है. इसीलिए उनसे बातें करें, उनके अपने कामों के लिए सलाह लें.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी

गुड़ चना खाने के 7 जबरदस्त फायदे

भिंडी में मौजूद चिपचिपे पदार्थ को क्या कहते हैं?

दुनिया के 7 सबसे खतरनाक कुत्ते

Click Here