बच्चों के लिए होली को सेफ बनाने के 8 तरीके

Story created by Renu Chouhan

13/03/2025

होली का त्योहार है और सबसे ज्यादा इसे बच्चे ही मनाते हैं. लेकिन उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए केवीआर हॉस्पिटल के डॉ. कुशल अग्रवाल आपको बता रहे बच्चों के लिए होली को सेफ बनाने के कुछ आसान स्टेप्स.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  IANS

1. कैमिकल रंगों की जगह बच्चों के लिए नैचुरल कलर्स का इस्तेमाल करें.

2.होली खेलने से पहले बच्चों के सिर पर हल्का नारियल तेल या मॉइश्चराइज़र लगाएं. इससे होली का रंग उनकी स्किन से चिपकेगा नहीं.

Image Credit:  Unsplash

3. बच्चों के नाखूनों को छोटा रखें और किसी भी छोटे घाव को वॉटरप्रूफ़ बैंडेज़ से ढक दें.

Image Credit:  Unsplash

4. बच्चों को समझाएं कि चेहरे पर सीधा रंग न फेंकें, ख़ासकर आंखों की तरफ़. बच्चों को धूप वाला चश्मा लगाएं ताकी रंग आंखों में न जाए.

Image Credit:  Unsplash

5. टोडलर्स या छोटे बच्चों पर विशेष निगरानी रखें, क्योंकि वे अक्सर रंग लगे हाथ मुंह में डाल लेते हैं. इसी के साथ बार-बार उनके हाथ धोएं.

Image Credit:  Unsplash

6. यदि बच्चे को दमा या संवेदनशील त्वचा की दिक्कत है, तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार पहले से उपाय करें, जैसे मास्क पहनना या खास क्रीम लगाना.

Image Credit:  IANS

7. खेल खत्म होने के बाद, गुनगुने पानी और माइल्ड साबुन से रंग धीरे-धीरे हटाएं, ज़ोर से न रगड़ें.

Image Credit:  Unsplash

8. नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइज़ करना न भूलें. यदि किसी तरह की लालिमा, रैश या खुजली बनी रहे तो तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

होलिका दहन में क्यों चढ़ाएं नारियल और काले तिल?

भारत की इन 6 जगह नहीं खेली जाती होली

होली के दिन सबसे पहले रंग किसे लगाना चाहिए?

मथुरा की 'लट्ठमार होली' की शानदार तस्वीरें

Click Here