Mobile खो गया? तो चोर भी नहीं कर पाएगा उसे Use...ऐसे करें Block
 Image text: Unsplash Byline: Renu Chouhan
          अगर आपका मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए तो इस ट्रिक से उसे कोई और यूज़ नहीं कर सकेगा.
 चोरी हुआ मोबाइल
 Image text: Unsplash             आपको अपने खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक करना होगा. इसके लिए IMEI नंबर की जरूरत होगी.
 करें ब्लॉक
 Image text: Unsplash             आप पहले चोरी हुए मोबाइल की FIR करवाएं और उसकी कॉपी अपने पास रखें.
 सबसे पहले 
 Image text: Unsplash             खोए हुए मोबाइल में जो नंबर था, उसी का डुप्लिकेट सिम कार्ड बनवाएं, इसमें मैसेज सुविधा अगले 24 घंटे में एक्टिवेट हो जाएगी है. 
 डुप्लिकेट SIM 
 Image text: Unsplash             अब सरकार की CEIR वेबसाइट यानी ceir.gov.in पर जाएं. 
 वेबसाइट
 Image text: NDTV             फिर CEIR सर्विस पर जाएं वहां से सबसे पहले ऑप्शन 'Block Stolen/Lost Mobile' पर क्लिक करें.
 पहला ऑप्शन
 Image text: NDTV             यहां आए फॉर्म पर सारी डिटेल्स को सही-सही भरें. जैसे FIR की कॉपी, मोबाइल का IMEI नंबर, खोने की जगह आदि.
 फॉर्म भरें
 Image text: NDTV             फॉर्म को सही से भरने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट ID मिलेगी, इसी से आप अपने मोबाइल ब्लॉक करने के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
 रिक्वेस्ट ID
 Image text: Unsplash             रिक्वेस्ट चेक करने के दौरान अगर आपके पास "Request already exist for IMEI ये मैसेज आए तो समझ जाइए कि पुलिस ने आपका मोबाइल ब्लॉक करवा दिया है. 
 मैजेस
 Image text: Unsplash             यानी आपकी मोबाइल चोरी की FIR पर पुलिस ने एक्शन लिया और आपका खोया मोबाइल ब्लॉक करवा दिया है. 
 आसान भाषा में
 Image text: Unsplash             और देखें
     Samsung Galaxy F55 5G के बारे में जानिए 10 खास बातें
 True Story: पाकिस्तान से मेरी मां को WhatsApp पर आया फ्रॉड कॉल...
 10 हाई सैलरी जॉब्स जिन्हें AI नहीं छीन सकता
 इंस्टाग्राम Reels Viral करने के लिए 5 जोरदार ट्रिक्स 
      क्लिक करें