@Instagram/saanandverma 
17/06/2024
Byline Shikha SHarma

तपती गर्मी में भी ठंडा रहेगा आपका घर, नहीं होगी कूलर, AC की जरूरत, जानिए कैसे

हीटवेव ने इन दिनों सभी को परेशान किया हुआ है, ऐसे में दिन में खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें. इससे गर्म हवा आपके घर में नहीं आएगी.

Image credit: PTI

डार्क कलर गर्मी सोखते हैं. अपने घर में पर्दे और बेडशीट में लाइट कलर को प्रेफरेंस दें.

Image credit: Pexels 

ओवन, चूल्हा और बल्ब कमरे में गर्मी पैदा करते हैं. जितना हो सके, इन्हें कम चलाएं.

Image credit: Pexels 

गीले कपड़े और तौलिये सूखते समय वाष्पीकरण से कमरें में ठंडक पैदा कर सकते हैं.

Image credit: Pexels 

कमरे में इनडोर प्‍लांट्स लगाएं. पौधे गर्मी सोख लेते हैं, जिससे घर ठंडा रहता है.

Image credit: Unsplash

घर से हीट बाहर निकालने के लिए एग्जॉस्ट फैन लगाएं. गर्मियों के फैन को ऑन रखें, ताकि गर्म हवा बाहर निकलती रहे.

Image credit: Pexels 

अगर आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं, गर्मी से बचाने के लिए छत को पानी से गीला करें. आप बोरी गीली करके भी छत पर रख सकते हैं.

Image credit: Unsplash

और देखें

 किचन में नजर नहीं आएगा एक भी कॉकरोच, बस करने होंगे ये उपाय 

click here