असली मधुबनी आर्ट पहचानने के 10 तरीके
Story created by Renu Chouhan
14/11/2025 1. असली मधुबनी आर्ट में फाइन लाइनों और इंट्रिकेट पैटर्न का बहुत साफ और बराबर इस्तेमाल होता है.
Image Credit: X/NITIAayog
2. इसमें नेचुरल कलर्स जैसे हल्दी, काजल, लाल मिट्टी, फूलों के रंगों का इस्तेमाल होता है.
Image Credit: Unsplash
3. असली मधुबनी आर्ट ब्रश से नहीं बल्कि बांस की कली, निब पेन और कपास की डंडी से बनाई जाती है.
Image Credit: Unsplash
4. असली मधुबनी आर्ट में आमतौर पर भगवान कृष्ण, राम, शिव-पार्वती, विवाह दृश्य, मछली, कमल, सूरज, पेड़, कोहबर और अरण्यक शैली होती है.
Image Credit: X/SleepyClasses
5. असली मधुबनी की बॉर्डर हाथ से बनी होती है - डॉट्स, ट्रायंगल, पत्तियां, पंखुड़ियां जैसी डिटेल्ड पैटर्निंग होती है.
Image Credit: X/SleepyClasses
6. असली मधुबनी आर्ट में बॉर्डर हमेशा डिटेल्ड और हैवी जैसे सीधी, घुमावदार या जियोमैट्रीकल लाइनें.
Image Credit: X/ians_india
7. मधुबनी आर्ट में लाइन्स,डॉट्स, वेव्स पूरे स्पेस में भरे होते हैं, कोई खाली जगह नहीं रहती.
Image Credit: Unsplash
8. फिगर्स की आंखें बड़ी और गोल होती हैं, जो मधुबनी आर्ट की खास पहचान है.
Image Credit: X/SleepyClasses
9. असली पेंटिंग ज्यादातर हैंडमेड पेपर, कपड़ा या दीवारों पर बनाई जाती है, प्रिंटेड नहीं होती.
Image Credit: X/renukash
10. सबसे खास, अगर मधुबनी आर्ट को उल्टा करके देखें - लाइनें समान दिखें और हाथ से बनी अपूर्णता भी नजर आएं.
Image Credit: X/BolbhaiChandra
और देखें
धर्मेंद्र की जवानी की 10 एवरग्रीन तस्वीरें
गेंहू की घास का जूस पीने के 10 फायदे
अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here