बच्चा हो short temper, तो करें ये काम
Byline Shikha Sharma
16/03/2025
जब बच्चा गुस्से में हो, तो उससे बहस करने की बजाए शांति बनाए रखें. इससे बच्चे को शांत होने में मदद मिलेगी.
Image credit: Lexica
बच्चे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इससे आप बच्चे के गुस्से के कारण को समझ पाएंगे.
Image credit: Unsplash
बच्चे को शांत करने के लिए उसे प्यार और स्नेह दें. इससे बच्चा आसानी से शांत हो पाएगा.
Image credit: Pexels
बच्चे को गुस्सा कंट्रोल करना सिखाएं. बच्चे को कहें, जब भी उसे गुस्सा आए, तो वह 1-10 तक गिनती करे.
Image credit: Pexels
बच्चे को फिजिकल एक्टिविटी में शामिल करें. इससे बच्चे का ध्यान डाइवर्ट होगा, और उसके गुस्से को कम करने में मदद मिलेगी.
Image credit: Pexels
बच्चों की अच्छी आदतों के लिए उन्हें एंकरेज करें. उससे उन्हें प्रोत्साहन मिलता है, और गुस्से से उनका ध्यान डाइवर्ट होता है.
Image credit: Pexels
बच्चे को सीमाएं निर्धारित करें. इससे बच्चे को अपने गुस्से को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.
Image credit: Pexels
अगर लगे कि आप बच्चे की मदद करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं, तो किसी प्रोफेशनल की मदद लें.
Image credit: Unsplash
और देखें
मोटापे
की ओर ले जाती हैं आपकी ये गलतियां
कैसे
बनें स्मार्ट वर्कर
Boring
personality को अट्रैक्टिव बनाएं ऐसे
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here