Heatwave: बढ़ती गर्मी में अपना लिए ये टिप्‍स, तो न लगेगी लू, न होगा हीट स्‍ट्रॉक

Story By Shikha Sharma

28/05/2024

रिकॉर्ड तोड़ पारे से उत्तर भारत परेशान है. भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग नए-नए उपाय कर रहे हैं.

Image Credit: PTI

तेज गर्मी आपकी ओवरऑल हेल्‍थ को नुकसान पहुंचाती है. ऐसे में इससे अपने आप को सुरक्षित कैसे रखा जाए, आइए जानते हैं.

Image Credit: Unsplash

दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच काफी तेज धूप होती है. जो आपकी स्किन और स्वास्थ्य पर नकारात्‍मक असर डालती है. ऐसे में इस दौरान बाहर निकलने से बचें.

Image Credit: Unsplash

अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो खुद को अच्‍छे से कवर करके निकलें. अपने चेहरे और सिर को सूती कपड़े से ढंक लें.

Image Credit: PTI

बहुत देर तक लगातार AC में बैठने के बाद अचानक से बाहर न निकलें. पहले बॉडी के टेम्‍प्रेचर को नॉर्मल होने दें. 

Image Credit: Unsplash 

जलती गर्मी में घर या ऑफिस आते ही, ठंडी चीजों का सेवन न करें. इससे आपको जुकाम या गले में खराश हो सकती है. 

Image Credit: Unsplash 

गर्मी से बचने के लिए ढीले कपड़े पहनें. फैशन एक्‍सपर्ट इस दौरान लाइट कलर के कपड़े पहन कर घर से निकलने की सलाह देते हैं.

Image Credit: Unsplash 

धूप में रहने पर बीच-बीच में पानी पीते रहे, इससे आपकी बॉडी डिहाइड्रेट नहीं होगी.


Image Credit: Unsplash 

धूप से बचने के लिए छतरी, टोपी, चश्मा, ग्लव्स जरूर यूज करें. ये आपकी स्किन को टैन होने से बचाएंगे.


Image Credit: Unsplash 

सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को नुकसान न पहुंचाए, इसके लिए सनस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं. 


Image Credit: Unsplash 

और देखें

 Temperature, 28 May 2024: आज कितना जलाएगा सूरज, जान लें अपने राज्‍य का हाल 

 चीन तक पहुंची चाय की दीवानगी, भारत से 6 गुना बड़ा है यहां की टी मार्केट 

 Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Click Here