@Instagram/saanandverma
Byline - Shikha Sharma Breakup के बाद खुद को कैसे संभालें?
07/04/2025
Image credit: Unsplash ब्रेकअप के बाद रोना, उदास रहना या अकेलापन महसूस करना नॉर्मल है. ऐसे में अपने इमोशन्स को दबाएं नहीं, उन्हें महसूस करें.
Image credit: Unsplash रिश्ता टूटने के लिए आप ही जिम्मेदार हैं, ये सोचना बंद करें. हर रिश्ता टूटने के पीछे दोनों की जिम्मेदारी होती है.
Image credit: Unsplash ब्रेकअप से उबरने के लिए Ex की प्रोफाइल देखना या पुरानी फोटो खंगालना आपके दर्द को और बढ़ा सकता है, इससे बचें.
Image credit: Unsplash नई हॉबी अपनाएं, दोस्तों से मिलें या कुछ नया सीखें. इस दौरान अपने माइंड को बिजी रखने की कोशिश करें.
Image credit: Unsplash अपनी feelings को अपने दोस्तों यो किसी रिलेटीव से शेयर करने से मन हल्का होता है और आप बेहतर महसूस करते हैं.
Image credit: Unsplash गिफ्ट्स, फोटोज़, मैसेजेज आदि को हटा देना हीलिंग की दिशा में एक जरूरी कदम है.
Image credit: Unsplash "मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ?" या "मैं किसी लायक नहीं हूं" जैसे विचारों से दूर रहें.
Image credit: Unsplash अगर आप खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं, तो आप थेरेपिस्ट से बात कर सकते हैं.
Image credit: Unsplash हीलिंग में वक्त लगता है. अपने आप को समय दें और खुद पर भरोसा रखें कि आप इस फेज़ से बाहर निकलेंगे.
और देखें
गर्मी में oily skin की केयर कैसे करें
Click here