Byline: Renu Chouhan

14/02/2025

तुरंत गुस्सा शांत करने के आसान 7 तरीके

Image credit: Unsplash

गुस्सा किसी को भी आ सकता है, बस जरूरत है उसे कंट्रोल करने की.

Image credit: Unsplash

इसीलिए आज आपको 7 इफेक्टिव तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने गुस्से को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

1. लंबी सांस लें - जब भी आपको गुस्सा आए तो तुरंत लंबी सांस लें, वो भी आराम-आराम से. अपनी सांसों को गिनें, आप नोटिस करें थोड़ी देर में आपका गुस्सा कम हो जाएगा.

Image credit: Unsplash

2. उलटी गिनती - गुस्से के वक्त 10 से या 20 से उलटी गिनती गिनना शुरू कर दें. इससे भी गुस्सा शांत होता है.

Image credit: Unsplash

3. हट जाएं - जहां भी रहकर आपको गुस्सा आ रहा है, उस जगह से हट जाएं. आप नोटिस करेंगे कि आपका गुस्सा कुछ हद तक कम हो जाएगा.

Image credit: Unsplash

4. मंत्र बोलें - गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा या फिर कोई मंत्र जिससे आपको सुकून मिलता हो, गुस्से के दौरान इसे मन ही मन में बोलते जाएं.

Image credit: Unsplash

5. चुप हो जाएं - गुस्से में कही गई कोई भी बात अच्छी नहीं होगी, वो और बढ़े इससे बेहतर है कि चुप रहा जाए.

Image credit: Unsplash

6. गाना गाएं - वॉशरूम चले जाएं या फिर मन ही मन गुनगुनाएं, इस ट्रिक से भी गुस्सा शांत होता है.

Image credit: Unsplash

7. शब्दों पर ध्यान दें - गुस्से के दौरान आपा न खोएं बल्कि अपने शब्दों पर ध्यान दें. गुस्सा शांत होने के बाद शब्दों पर सबसे ज्यादा पछतावा होता है.  

और देखें

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

सुबह पढ़ लें गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

असली दोस्त नहीं करते ये 7 काम

इन 4 राशियों को मिलेगा साल 2025 में प्यार ही प्यार

Click Here