15/04/2025

Story Created By: Shikha Sharma

गर्मियों में न होगी पैरों में जलन, कर्म्‍फट से भी नहीं करना होगा समझौता, ट्राई करें ये फुटवियर

सैंडल ओपन डिज़ाइन के साथ पैरों को ठंडा और ड्राई रखते हैं. ये बीच पर टहलने से लेकर ब्रंच आउटिंग तक इवेंट पर यूज किए जा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

पहनने और उतारने में आसान, स्‍लीपर्स जल्दी-जल्दी काम करने के लिए एकदम सही हैं.

Image Credit: Unsplash

हील वाले सैंडल आराम के साथ-साथ एलिगेंस भी देते हैं. हर आउटफिट पर ये काफी स्‍टाइलिश लगते हैं.

Image Credit: Unsplash

सिंपल स्टाइल वाली स्लाइड-स्टाइल चप्पलें काफी हवादार होती हैं. ये कैज़ुअल डे के लिए एकदम सही हैं.

Image Credit: Unsplash

स्‍टाइल और आराम दोनों चाहिए तो आप लोफ़र्स का रूख कर सकते हैं. इन्‍हें ऑफिस और सोशल इवेंट के लिए बेस्‍ट माना जाता है.

Image Credit: Pexles

बैकलेस और पहनने में आसान, म्यूल्स काफी एलिगेंट लगते हैं. ये कैज़ुअल और सेमी-फ़ॉर्मल दोनों तरह के आउटफिट के साथ अच्छे मैच होते हैं.

Image Credit: Pexles

चाहे आप पिकनिक पर जा रहे हों या किसी फॉमर्ल मीटिंग में, ये लगभग हर तरह के आउटफिट के साथ मैच करते हैं.

Image Credit: Unsplash

अगर आप कॉलेज जाने के लिए मजेदार और स्‍टाइलिश फुटवियर की तलाश में हैं, तो स्‍नीकर्स आपके ल‍िए ही बने हैं.

Image Credit: Lexica

और देखें

Modular Kitchen में जरूर होनी चाहिए ये 8 चीजें

 क्‍या गर्मियों में लौंग खानी चाहिए? 

 साप्ताहिक राशिफल (14-20 अप्रैल 2025) 

सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज

Click Here