इस 1 सेटिंग से कोई चोरी नहीं कर पाएगा आपका Wi-Fi
Image credit: Pixabay Byline: Renu Chouhan
कई बार अच्छी स्पीड वाला वाई-फाई भी धीमे चलने लगता है, दिमाग में शक तो आता है कि कोई और भी इसे यूज़ कर रहा है.
वाई-फाई
Image credit: Pixabay लेकिन ये शक यकीन में कैसे बदले! इसके लिए आपको पता लगाना होगा कि आपका वाई-फाई कोई और भी यूज़ कर रहा है.
शक
Image credit: Pixabay चलिए बताते हैं कैसे पता करें कि आपका वाई-फाई दूसरे भी यूज़ कर रहे हैं.
चेक
Image credit: Pixabay
सबसे पहले अपने वाई-फाई से सभी कनेक्टिड डिवाइस को चेक करें. इससे ही आपको पता चल जाएगा कि आपके वाई-फाई से कितने डिवाइस कनेक्टिड हैं.
कनेक्टिड डिवाइस
Image credit: Pixabay इसके बाद अपने राउटर लॉग्स और ट्रैफिक के बारे में जांच करें. कुछ मॉर्डन राउटर रियल टाइम ट्रैफिक के बारे में जानकारी दे देते हैं.
राउटर लॉग्स
Image credit: Pixabay अगर कुछ गड़बड़ लगे तो सबसे पहले अपने वाई-फाई का पासवर्ड बदलें, और मुश्किल पासवर्ड बनाएं.
पासवर्ड
Image credit: Pixabay फिर अपने वाई-फाई से SSID ब्रॉडकास्टिंग सेटिंग को डिसेबल कर दें, इससे बाहरी डिवाइस को आपका वाई-फाई शो ही नहीं होगा.
डिसेबल
Image credit: Pixabay SSID या सर्विस सेट आईडेंटिफायर एक यूनिक आईडी होती है, यानी आपके वाई-फाई का नाम. इसे ही डिसेबल कर देंगे तो बाहर किसी को आपका नेटवर्क दिखेगा ही नहीं.
SSID
Image credit: Pixabay हमेशा अपने वाई-फाई नेटवर्क को WPA2 या WPA3 सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स पर सेट करें. इसे कोई और यूज़र वाई-फाई नहीं इस्तेमाल कर पाएगा.
सिक्योरिटी
Image credit: Pixabay और देखें
सेलेब्स की तरह आप भी कर सकते हैं Insta कमेंट्स को ऑफ, जानिए कैसे
7 Tips जिससे कभी गर्म नहीं होगा मोबाइल
Instagram Trick: एक साथ अर्काइव पोस्ट Delete करें ऐसे
WhatsApp की फोटोज़ और वीडियोज़ ने भर दिया है Mobile, तो इस Trick से पाएं छुटकारा
क्लिक करें