Byline: Shikha Sharma

14/04/2025

गर्मी में oliy skin की केयर कैसे करें

गर्मियों में पसीना, धूल-मिट्टी सबसे ज्‍यादा ऑयली स्किन को परेशान करते हैं. 

Image Credit: Unsplash

गर्मी में ऑयली स्किन पर जेल बेस्ड फेसवॉश यूज करें. दिन में 2-3 बार माइल्ड, ऑयल-कंट्रोल फेसवॉश से चेहरा धोएं.

Image Credit: Unsplash

एल्कोहॉल-फ्री टोनर पोर्स को टाइट करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है.

Image Credit: Unsplash

गर्मी में ऑयल-फ्री मॉइश्चराइज़र चुनें. इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी, और चिपचिपी नहीं लगेगी.

Image Credit: Unsplash

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो ऑयल-फ्री, मैट फिनिश सनस्क्रीन यूज़ करें, ताकि स्किन पर तेल न जमे.

Image Credit: Lexica

हमेशा अपने पास ब्लॉटिंग पेपर रखें. दिनभर चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए यह बहुत काम आता है.

Image Credit: Unsplash

गर्मी में ज्यादा मेकअप करने से बचें. हैवी मेकअप ऑयली स्किन को और खराब कर सकता है.

Image Credit: Unsplash

चेहरे को बार-बार न छुएं. इससे स्किन पर बैक्टीरिया और ऑयल ट्रांसफर होता है.

Image Credit: Unsplash

सप्ताह में 1-2 बार क्ले मास्क लगाना भी ऑयली स्किन को आराम देता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

 आज का तापमान (14 April, 2025) 

 साप्ताहिक राशिफल (14-20 अप्रैल 2025) 

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

Click Here