छोटे बच्चों को किस तरह हीटवेव से पहुंच सकता है नुकसान, जानें इससे बचाने का तरीका

Story created by Aishwarya Gupta

27/05/2024

गर्मी के मौसम में हीटवेव यानी लू एक बड़ी समस्या होती है, खासकर छोटे बच्चों के लिए. 


Image Credit: Unsplash 

हीटवेव मतलब कई दिनों तक बहुत ज्यादा गर्मी पड़ना. यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है. 


Image Credit: Unsplash 

आइए जानते हैं, हीटवेव से 5 साल के बच्चे को कैसे नुकसान हो सकता है और उसे कैसे बचाया जा सकता है. 

Image Credit: Unsplash 

हीटवेव में बच्चे जल्दी बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए उनका खास ख्याल रखना जरूरी है.

Image Credit: Unsplash 

हीटवेव के दौरान शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है, जिससे पानी की कमी हो जाती है. बच्चे जल्दी डिहाइड्रेट हो सकते हैं क्योंकि उनका शरीर पानी कम रख पाता है. 

Image Credit: Unsplash 

हीटवेव में बहुत ज्यादा धूप में रहने से हीट स्ट्रोक हो सकता है. इससे बच्चे की बॉडी का तापमान बहुत बढ़ जाता है और उसे तेज बुखार हो सकता है.

Image Credit: Unsplash 

हीटवेव में बहुत ज्यादा धूप में रहने से हीट स्ट्रोक हो सकता है. इससे बच्चे की बॉडी का तापमान बहुत बढ़ जाता है और उसे तेज बुखार हो सकता है.

Image Credit: Unsplash 

ज्यादा गर्मी से बच्चे थकान महसूस कर सकते हैं. वे जल्दी थक जाते हैं और खेलने में मन नहीं लगता. जिससे वे चिड़चिड़े हो जाते हैं. 

Image Credit: Unsplash 

ऐसी में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं. फलों का जूस या नारियल पानी भी दे सकते हैं.

Image Credit: Unsplash 

बच्चों को हल्के और ढीले कपड़े पहनाएं ताकि हवा लगे और वे आराम महसूस करें. साथ ही कोशिश करें कि बच्चे तेज धूप में ना जाए. 

Image Credit: Unsplash 

बच्चों को ठंडी और हवादार जगह पर रखें. अगर घर में एसी या कूलर है तो उसका इस्तेमाल करें.

Image Credit: Unsplash 

इसी के साथ बच्चों को ताजा और हल्का खाना खिलाएं. तला-भुना और भारी खाना ना दें.

Image Credit: Unsplash 

और देखें

हाथों में ड्रिप लगे अस्पताल के बेड पर दिखे 'बिग बॉस विनर' मुनव्वर, ये तस्वीर देख परेशान हुए फैंस

हर जगह बढ़ा चक्रवात तूफान 'रेमल' का खौफ! जानिए किन इलाकों पर सबसे ज्यादा करेगा असर

क्यों अब्दु रोजिक ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

Click Here