Byline: Aishwarya Gupta
16/01/2025
सर्दियों में खांसी जुकाम होने पर सबसे पहले क्या करें?
Image credit: Pexels
सर्दियों के मौसम में खांसी और जुकाम होना आम समस्या है, क्योंकि ठंडी हवा, नमी और मौसम में बदलाव शरीर की इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देते हैं.
Image credit: Pexels
इससे निजात पाने के लिए लोग अंग्रेजी दवाइयों का सेवन या डॉक्टर के पास जाते हैं. लेकिन, कई बार ये दवाएं नुकसानदायक भी साबित हो सकती हैं.
Image credit: Pexels
आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में खांसी और जुकाम होने पर घर बैठे सबसे पहले क्या करें, ताकि आप जल्द ही ठीक हो सकें.
Image credit: Pexels
खांसी जुकाम के लिए सबसे पहले भाप लें, इससे बंद नाक खुल जाएगी. भाप लेने वाले पानी में ट्री ऑयल या लौंग का तेल डालकर भी भाप ली जा सकती है.
Image credit: Pexels
खांसी और जुकाम से तुरंत छुटकारा पाने के लिए तुलसी और अदरक डालकर चाय बनाएं. इसे दिन में कम से कम 2 या 3 बार ज़रूर पिएं.
Image credit: Pexels
जुकाम-खांसी से राहत पाने के लिए शहद और अदरक का रस बेहद फायदेमंद होता है. अगर आपको भी सर्दी और खांसी की शिकायत है अदरक और शहद के रस को हल्का गर्म करके पिएं.
Image credit: Pexels
एक्सपर्ट के मुताबिक, लौंग और शहद का सेवन करने से भी काफी राहत मिलती है. लौंग को पीसकर शहद के साथ मिलाकर दिन में 2-3 बार खाएं.
Image credit: Pexels
जुकाम-खांसी के साथ गले में जकड़न भी है तो नमक के गर्म पानी से गरारे जरूर करें. इससे गले में जमा कफ निकल जाएगा और गले के सूजन में आराम मिलेगा.
और देखें
बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े
शरीर पर भस्म और हाथों में तलवार, देखें नागा साधुओं की अद्भुत तस्वीरें
15 जनवरी : 1934 में भारत और नेपाल में आज ही के दिन भूकंप ने मचाई थी तबाही
महाकुंभ के IIT बाबा, जानिए इनकी कहानी
Click Here