ऑन स्क्रीन हुआ प्यार, फिर थामा एक-दूसरे का हाथ, जानें टीवी की इन फेमस जोड़ियों को
Story created by Shikha Sharma
टीवी शोज के दौरान एक साथ काम करते-करते कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें प्यार हुआ, और बाद में उन्होंने शादी कर ली. आइए जानते हैं इन कपल्स के बारे में.
Instagram/@maxtern
'रामायण' में राम-सीता बने गुरमीत और देबिना को शो के दौरान प्यार हुआ. दोनों ने 2011 में शादी की. अब कपल की दो जुड़वा बेटियां भी हैं.
Instagram/@debinabon
फेमस शो ‘घर - एक मंदिर' में राम कपूर को लीड एक्ट्रेस गौतमी से प्यार हुआ. बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
Instagram/@gautamikapoor
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को ‘ये है मोहब्बतें' के सेट पर विवेक दहिया से प्यार हो गया था. कुछ टाइम डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली.
Instagram/@divyankatripathidahiya
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के लीड स्टार्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को सेट पर प्यार हुआ. अब कपल एक-दूजे का हो चुका है.
Instagram/@aisharma812
‘12/24 करोल बाग' के सेट पर रवि दुबे और सरगुन मेहता का प्यार परवान चढ़ा. सालों तक डेट के बाद दोनों ने शादी कर ली.
Instagram/@sargunmehta
पहली शादी असफल रहने के बाद 'ससुराल सिमर का' के सेट पर दीपिका कक्कड़ को शोएब इब्राहिम से प्यार हो गया. अब दोनों शादी कर एक बेटे के पैरेंट्स बन चुके हैं.
Instagram/@ms.dipika
पॉपुलर टीवी शो 'कुटुंब' की शरारती जोड़ी हितेन और गौरी को शो के सेट पर ही प्यार हो गया. 2004 में दोनों एक-दूसरे के हो गए.
Instagram/@gpradhan
फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर लता सबेरवाल और संजीव सेठ को प्यार हुआ था. दोनों अक्षरा के पैरेंट्स बने थे.
Instagram/@maxtern
औरदेखें
जानिए महुआ मोइत्रा के बारे में
एक्ट्रेस Aishwarya Sharma ने दिया अपना हेल्थ अपडेट
इस तारीख से पहले घर बैठे फ्री में अपडेट कराएं अपना आधार कार्ड, जान लें डेडलाइन और प्रोसेस
पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे