एक एपिसोड के लिए 'नागिन' के मेल स्‍टार्स लेते थे मोटी फीस, सुनते ही उड़ जाएंगे होश

Image: X/@Naagin_Colors

Story created by Shikha Sharma

अर्जुन बिजलानी नागिन के पहले सीजन में दिखाई दिए थे. खबरों की मानें तो उनकी फीस 80 हजार से 1.5 लाख रुपए पर एपिसोड थी.

Instagram/@arjunbijlani

नागिन के दूसरे सीजन में नजर आए करणवीर बोहरा पर एपिसोड सत्तर हजार रुपए के करीब लेते थे.

Instagram/@karanvirbohra

सुरभि ज्योति के साथ नागिन के तीसरे सीजन में नजर आए पर्ल वी पुरी ने पर एपिसोड फीस 70 से 75 हजार रु. के बीच फीस ली थी. 

Instagram/@pearlvpuri

रजत टोकस भी तीसरे सीजन में नजर आए थे. उनकी फीस भी 70 से 80 हजार रु. प्रति एपिसोड थी.

Instagram/@rajattokas19

नागिन के चौथे सीजन में निया शर्मा के साथ दिखे विजयेंद्र कुमारिया की फीस पर एपिसोड साठ हजार रु. के करीब थी.

Instagram/@vijayendrakumeria

नागिन के पांचवें सीजन में लीड रोल में दिखाई दिए शरद मल्होत्रा ने डेढ़ लाख से लेकर 1.7 लाख रु. तक पर एपिसोड चार्ज किए हैं.

Instagram/@sharadmalhotra009

धीरज धूपर नागिन 5 के खूंखार विलेन थे. इस शो में उन्होंने प्रति एपिसोड डेढ़ से दो लाख रु. तक की फीस ली थी.

dheerajdhooparFollowMessageDownload All

मोहित सहगल भी नागिन 5 में नजर आए थे. वो कुछ ही एपिसोड के लिए आए थे लेकिन उनकी फीस पर एपिसोड काफी ज्यादा बताई जाती है. 

Instagram/@itsmohitsehgal

सिंबा नागपाल नागिन के छठवें सीजन का हिस्सा थे. उनकी जोड़ी तेजस्वी प्रकाश के साथ बनी थी. इस सीजन में उन्होंने पर एपिसोड 1 लाख रु. तक की फीस वसूल की.

Instagram/@simbanagpal

और देखें

Sreejita De-Michael ने होस्‍ट किया वेडिंग रिसेप्शन

ऐश्वर्या शर्मा के बाद अब ये 'बिग बॉस सीजन 16' की कंटेस्टेंट सेट पर शूटिंग के दौरान हुई बेहोश

'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने हनीमून से शेयर की तस्वीरें, पति संग हुई रोमांटिक

पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे

Click Here