Mother's day 2024: स्‍मृति से सुप्रिया तक... टीवी की दमदार माएं 

Story created by Shikha Sharma

टीवी इंडस्‍ट्री में माओं के कई ऐसे रोल हैं, जिनकी छाप आज भी हमारे मानसपटल पर है. 

Image credit: Unsplash

अपने अंदाज और किरदार से इन माओं ने छोटे पर्दे पर धमाल मचा दिया था. इस Mother's day 2024 चलिए याद करते हैं इन माओं को.

Instagram/@smritiiraniofficial

टीवी शोज की दमदार माओं में सबसे पहले नाम आता है 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी उर्फ स्‍मृति ईरानी का. तुलसी के दमदार रोल को आज भी फैंस भुला नहीं पाए हैं.

Instagram/@smritiiraniofficial

दूसरे नम्‍बर पर आती हैं 'अनुपमा' की रूपाली गांगुली. अपने चारों बच्‍चों की तमाम गलतियों के बावजूद वह हर समय उनकी मदद के लिए खड़ी रहती हैं.

Instagram/@rupaliganguly

तीसरे नम्‍बर पर आती हैं 'ये हैं मोहब्‍बतें' की इशिता भल्‍ला उर्फ दिव्यंका त्रिपाठी. एक छोटी सी बच्‍ची की ममता में इशिता रमन भल्‍ला से शादी करती है और हर समय अपनी बेटी के साथ खड़ी नजर आती है.

Instagram/@divyankatripathidahiya

'साथ निभाना साथिया' में कोकिला मोदी के अपने स्‍ट्रॉन्‍ग कैरेक्टर को रूपल पटेल ने शानदार अंदाज में उतारा था. उनके दमदार डायलॉग्स आज भी फैंस भूले नहीं हैं.

Instagram/@rupalpatelofficial

'दीया और बाती हम' में भाभो की भूमिका में नजर आईं नीलू को काफी पसंद किया गया. शो में नीलू संतोष राठी की भूमिका में नजर आईं थीं.

Instagram/@neelu_vaghela

स्वाति शाह को 'साथ निभाना साथिया' में देखा गया. जिगर की मां के रोल में स्‍वाति को काफी पसंद किया गया.

Instagram/@swaragshah

सुप्रिया पिलगांवकर को शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में ईश्वरी के रूप में देखा गया. देव दीक्षित की मां की भूमिका में सुप्रिया हर कदम पर अपने बेटे को सपोर्ट करती नजर आती थीं.

Instagram/@supriyapilgaonkar

टीवी की खूबसूरत मां यानी मानसी साल्वी. मानसी को 'प्यार का दर्द है' में अवंतिका के रोल में देखा गया था. 

Instagram/@imanasisalvi

और देखें

फैशन इवेंट Met Gala में बैन हैं ये चीज़ें, यूज़ करने पर मिलती है सजा

'अनुपमा' फेम टीटू यानी कुंवर अमरजीत ने 5 बार ठुकराया है 'बिग बॉस' का ऑफर

Click Here