तेजी से भागती जिंदगी में हम काम निपटाने की जल्दी में कई चीजों को इग्नोर करने लगे हैं.
Image credit: Pixabay
ये आदतें न केवल हमारे फिजिकल बल्कि मेंटल हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा रही हैं, आइए जानते हैं अपनी इन आम आदतों के बारे में.
Image credit: Pixabay
बहुत ज्यादा समय तक अकेले रहने से हमारे माइंड को एनर्जी नहीं मिलती, जिसके चलते हम डिप्रेशन, स्ट्रेस के शिकार होने लगते हैं.
Image credit: Lexica
ज़्यादा खाना एक और आदत है जो आपके मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकती है, भले ही आप स्वस्थ भोजन ही क्यों न खा रहे हों. खाने और मेंटल हेल्थ के बीच सटीक संबंध के बारे में अभी भी शोध किया जा रहा है.
Image credit: Unsplash
सीखने, याददाश्त और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मस्तिष्क के हिस्से उन लोगों में छोटे होते हैं जो अपनी डाइट में बहुत सारे हैमबर्गर, फ्राइज़, आलू चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स शामिल करते हैं.
Image credit: Unsplash
प्रॉपर नींद न लेना अल्जाइमर रोग का कारण मन सकती है. अगर आपको नींद आने में समस्या होती है, तो रात को अपना स्क्रीन टाइम कम करें.
Image credit: Unsplash
फुल वॉल्यूम में ईयरबड्स से म्यूजिक सुनना सिर्फ़ 30 मिनट में आपकी सुनने की क्षमता को हमेशा के लिए नुकसान पहुंचा सकती है.
Image credit: Pixabay
स्मोकिंग आपकी याददाश्त को कमजोर करती है और आपको अल्जाइमर का शिकार बना सकती है.
Image credit: Pixabay
नेगेटिव थिंकिंग एक ऐसी आदत है, जो आपके ब्रेन को नुकसान पहुंचा सकती है. जब आप लगातार तनावग्रस्त और चिंतित बना सकती है.
Image credit: Pixabay
अगर आप नेचुरल लाइट में कम रहते हैं, तो आपका ब्रेन स्लो हो सकता है.