@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

गर्मियों में कई हफ्तों
तक ताजा रहेगा हरा धनिया, बस अपनाएं ये सिंपल और स्मार्ट तरीके

13/04/2025

Image credit: Pexels 

हरा धनिया भारतीय भोजन में स्वाद और सुगंध का मुख्य हिस्सा है. गर्मियों में हरा धनिया ताजा रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है. 

Image credit: Pexels 

तेज गर्मी और नमी की कमी के कारण यह जल्दी मुरझाने लगता है और अक्सर खराब होने के कारण इसे फेंकना पड़ता है.

Image credit: Pexels 

लेकिन अगर आप कुछ आसान और प्रभावी तरीके अपनाएं, तो यह लंबे समय तक ताजा बना रह सकता है. 

Image credit: Pexels 

सबसे पहला तरीका है धनिये को धोकर अच्छी तरह सुखा लेना और फिर इसे एक सूखे और साफ कपड़े या टिशू पेपर में लपेटकर फ्रिज में स्टोर करना. 

Image credit: Pexels 

वहीं, धनिये को एक एयरटाइट कंटेनर में रखें, जिससे इसकी ताजगी कई दिनों तक बनी रहती है. 

Image credit: Pexels 

यदि आप और लंबे समय तक इसे बचाना चाहते हैं, तो आप धनिये को बारीक काटकर फ्रीजर में छोटे हिस्सों में स्टोर कर सकते हैं. 

Image credit: Pexels 

इसके अलावा, धनिये की डंडियों को पानी में डालकर उसे पत्तियों सहित ढककर फ्रिज में रखना भी एक अच्छा ऑप्शन है. यह उसे सूखने से बचाता है और उसकी ताजगी बनी रहती है. 

Image credit: Pexels 

यह नुस्खे न केवल धनिये को बर्बाद होने से बचाते हैं, बल्कि आपकी रसोई की जरूरतों को भी आसान बना देते हैं.

और देखें

चिड़चिड़ा हो गया है आपका बच्चा, उसके गुस्से को इन बेस्ट टिप्स से करें कंट्रोल

Click here