Govardhan Puja 2023: आज या कल... कब है गोवर्धन पूजा, क्‍या है मुहूर्त, जानें पूजन विधि

Image credit: iStock

दीवाली के बाद गोवर्धन पूजा की जाती है, जिसे अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है.

Image credit: Pexels

दीवाली के अगले दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप की स्मृति को याद करके यह त्‍योहार मनाया जाता है. 

Image credit: iStock

13 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट से हो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरु हो रही है.

Image credit: Pexles

इस तिथि का समापन 14 नवंबर दिन मंगलवार को दोपहर 02 बजकर 36 मिनट पर होगा. ऐसे में गोवर्धन पूजा का पर्व 14 नवंबर को मनाया जाएगा.

@Instagram/arpita_dg

पूजा की शुरुआत भक्तों द्वारा एक पहाड़ी के रूप में गाय के गोबर के उपलों के ढेर बनाने से होती है, जो गोवर्धन पर्वत का प्रतिनिधित्व करता है.

भजन और मंत्रों का जाप करते हुए गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा भी जाती है. दीपक जलाए जाते हैं.

Image credit: iStock

भक्त प्रतीकात्मक गोवर्धन पर्वत की पूजा और आरती भी करते हैं.

Image credit: Pexels

कुछ लोग आज के दिन कढ़ी-चावल बनाकर इसका भोग गोवर्धन पर्वत या चित्र को लगाते हैं.

Image credit: iStock

Diwali पर लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद इन जगहों पर जरूर रखें दीपक, बरसेगी कृपा और होगा अपार धनलाभ

Image credit: Pexels 
क्लिक करें