Diwali पर लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद इन जगहों पर जरूर रखें दीपक, बरसेगी कृपा और होगा अपार धनलाभ 

Image credit: Pexels 

देशभर में बड़े धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है. मान्यता है कि दिवाली के दिन घर की साफ-सफाई और सजावट कर लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा करने से धन-दौलत में बरकत होती है.

Image credit: Pexels 

दिवाली के दिन कुछ विशेष स्‍थानों पर दीपक जरूर रखने चाहिए. इन जगहों पर दीपक रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और परिवार में सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहती है.

Image credit: Pexels 

दिवाली की रात घर के मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाना चाहिए क्‍योंकि यहीं से माता लक्ष्‍मी का आगमन होता है. साथ ही द्वार को साफ सुथरा रखें और फूलों, रंगोली आदि से सजाएं. 

Image credit: Pexels 

दिवाली की शाम को पूजन के बाद भंडार गृह में दीपक जरूर जलाना चाहिए, ऐसा किया जाए तो घर में अन्‍न की कभी कोई कमी नहीं होती है.

Image credit: Pexels 

जिस स्‍थान पर आपका धन रखा जाता है, वह स्‍थान माता लक्ष्‍मी का होता है. उस जगह पर पूजा के बाद एक दीपक जरूर रखें. इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और घर में धन की कमी नहीं होती. 

Image credit: Pexels 

एक दीपक घर के आंगन में मौजूद तुलसी के पौधे के पास रखना चाहिए. तुलसी के पौधे को माता लक्ष्‍मी का रूप माना गया है. इससे माता लक्ष्‍मी और नारायण दोनों की कृपा बनी रहती है.

Image credit: Pexels 

अगर आपके घर के पास कोई मंदिर है तो वहां एक दीपक जरूर रखें. इससे भगवान का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा. अगर मंदिर नहीं है तो इस दीपक को घर के मंदिर में ही रख दें.

Image credit: Pexels 

दिवाली के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक रखने से माता लक्ष्‍मी बेहद प्रसन्‍न रहती हैं क्‍योंकि वो दीपक नारायण को समर्पित होता है.

Image credit: Pexels 

Diwali 2023: इस विधि से करें दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा, होगी धन, सुख-समृद्धि की प्राप्ति

Image credit: Pexels
क्लिक करें