@Instagram/saanandverma
Byline - Aishwarya Gupta
सूर्य ग्रहण के लिए Google ने लॉन्च किया खास एनिमेटेड Doodle, देखते ही आ जाएगा मजा
27/03/2025
Image credit: Lexica
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगने जा रहा है. यह एक आंशिक सूर्यग्रहण होगा यानी चंद्रमा हमारे सूर्य को पूरी तरह से कवर नहीं कर पाएगा.
Image credit: Lexica
NASA के अनुसार, 29 मार्च को लग रहे सूर्य ग्रहण को यूरोप, एशिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका समेत आर्कटिक के कई इलाकों से देखा जा सकेगा.
Image credit: Lexica
सूर्य ग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:20 बजे होगी और इसका पीक समय शाम 4:17 बजे है. सूर्य ग्रहण शाम 6:13 बजे खत्म हो जाएगा.
Image credit: Unsplash
इसकी टाइमिंग ऐसी है कि तब भारत में दिन हो रहा होगा. इसके बावजूद यह भारत में नहीं दिखेगा, क्योंकि सूर्यग्रहण का पथ भारत से होकर नहीं गुजर रहा है.
Image credit: Unsplash
वहीं, गूगल हर खास मौके पर डूडल बनाता है. 29 मार्च को होने वाले सूर्यग्रहण को भी Google एक स्पेशल एनिमेटेड Doodle के साथ पेश कर रहा है.
Image credit: NDTV
जब गूगल पर ग्रहण से संबंधित शब्दों को सर्च किया जाएगा, तो यूजर्स को एक ग्राफ़िक ओवरले दिखाया जाएगा.
Image credit: Unsplash
जिसमें जिसमें सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आ जाने से सूर्य ग्रहण दिखने लगता है.
Image credit: Unsplash
इस डूडल में ग्रहण के दौरान सूर्य के बाहरी हिस्से में दिखाने वाला कोरोना भी देखने को मिल रहा है.
और देखें
इन लोगों को गलती से भी नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस
Click here