@Instagram/saanandverma 

अब 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin' को इस एक्‍ट्रेस ने कहा अलविदा

Story created by Shikha Sharma

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' शो पर खतरा मंडरा रहा है.

Instagram/@bhavikasharma53

दरअसल शो में शक्ति अरोड़ा की ऑन स्‍क्रीन मां यानी मानसी साल्‍वी नजर नहीं आ रही हैं.

Instagram/@imanasisalvi

अब खबरें आ रही हैं कि मानसी ने शो छोड़ दिया है.

Instagram/@imanasisalvi

शक्ति अरोड़ा ने मानसी के लिए सोशल मीडिया साइट पर पोस्‍ट भी लिखा है.

Instagram/@shaktiarora

शक्ति ने पोस्‍ट के ऊपर 'आपको मिस करूंगा' भी लिखा है, जिसके बाद यह पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रहा है.

Instagram/@shaktiarora

शो में मानसी की भूमिका एक स्‍ट्रॉन्‍ग वूमन के तौर पर दिखाई गई थी.

Instagram/@imanasisalvi

मानसी साल्‍वी के अलावा शो के एक और अहम किरदार इंद्रनील भट्टाचार्य ने भी शो छोड़ दिया है.

Instagram/@aaryabhatta1400

'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्‍ट एपिसोड की अगर बात करें तो शो में ईशान यानी शक्ति और सवी के बीच जबरदस्‍त फाइट होगी.

Instagram/@officialsurbhic

और देखें

आंखों से थी दिव्‍यांग... पर हुई इनकी कुछ भविष्‍यवाणियां सच, जानिए इनके बारे में

click here