@Instagram/saanandverma
Created By: Arti Mishra घर पर चांदी की पायल चमकाने के 3 देसी तरीके
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
हर किसी महिला को चांदी की पायल पहनने का शौक होता है. यह उनके शृंगार का हिस्सा भी है.
Image Credit: Unsplash
लेकिन बार-बार पानी में जाने की वजह से चांदी का रंग काला पड़ जाता है और लोग इसके साफ कराने के लिए सुनार की दुकान में जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
यदि आप सुनार के पास बार-बार नहीं जाना चाहते हैं, तो जानें ऐसे तरीके, जिससे घर पर ही चांदी की पायल चमका सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
चांदी की पायल चमकाने के लिए एक कोटरे में गर्म पानी लें और इसमें 3 चम्मच नमक मिलाएं.
Image Credit: Unsplash
इसके साथ ही एक नींबू निचोड़ लें, फिर पायल को उस पानी में डाल दें. कुछ देर बाद पायल नई जैसी चमकने लगेगी.
Image Credit: Unsplash
एल्युमिनियम फॉइल में पराठे या रोटी पैक होते हैं, लेकिन यह चांदी के पायल को साफ भी कर सकता है.
Image Credit: Unsplash
इसके लिए एल्युमिनियम फॉइल के साथ डिटर्जेंट के पानी में पायल को उबाल लें. इससे उसका कालापन निकल जाता है.
Image Credit: Unsplash
सिरके से भी पायल चमकाई जा सकती है. एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें 3 चम्मच सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं.
Image Credit: Unsplash
इस घोल में 2-3 घंटे के लिए पायल रहने दें. फिर इसे ठंडे पानी में डालकर निकालें और सूखने दें. इससे पायल चमक जाएगी.
Image Credit: Unsplash
और देखें
कोलेजन बढ़ाने का देसी नुस्खा, रोज खाएं ये 1 फल
Image Credit: ANI
Image Credit: Unsplash
click here