@Instagram/saanandverma 
11/07/2024
Byline Aishwarya Gupta

किचन से लेकर घर की साफ-सफाई तक... बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें ऐसे

कई बार घर में ऐसी चीजें रखी होती हैं, जिनका इस्तेमाल कई मायनों में बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है. 

Image Credit: Pexels

इन्ही चीज़ों में से एक है किचन में रखा बेकिंग सोडा, जो खाने पीने में तो यूज़ होता ही है, साथ ही साफ-सफाई के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. 

Image Credit: Pexels

तो चलिए जानते हैं बेकिंग सोडा खाने के अलावा किन-किन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Image Credit: Pexels

घर पर लगे पर्दों से लेकर कार्पेट और सोफा कवर जैसी कई चीजों को साफ करने में काफी शानदार तरीके से काम करता है. 

Image Credit: Pexels

बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा विनेगर मिलाकर अगर इससे ओवन को क्लीन किया जाए, तो पुरानी से पुरानी और जिद्दी चिकनाई भी छूटकर साफ हो जाएगी. 

Image Credit: Pexels

इसके लिए आपको इन दोनों चीजों के मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरना है और फिर इसे छिड़कते हुए ओवन को एक कपड़े की मदद से क्लीन कर लेना है.

Image Credit: Pexels

किचन या बाथरूम के नल पर अक्सर जंग के दाग लग जाते हैं. ऐसे में, अगर नल स्टील का है, तो आप इसके जिद्दी दाग को छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा का यूज कर सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा नींबू मिलाने पर जंग और भी तेजी से छूट सकता है. इस मिश्रण को आपको नल के ऊपर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ देना है और फिर इसे पानी से वॉश कर लेना है.

Image Credit: Pexels

किसी भी फैब्रिक पर लगे दाग-धब्बों को छुड़ाने में भी बेकिंग सोडा काफी उपयोगी माना जाता है. बता दें, कि इससे आप कालीन और परदों की भी सफाई कर सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

बाथरूम के गंदे कोनों को बेकिंग सोडा की मदद से चमकाया जा सकता है. इसके लिए बेकिंग सोडा और सिरके को एक साथ मिलाकर ब्रश की मदद से कोनों की सफाई करें. 

Image Credit: Pexels

और देखें

बारिश के मौसम में इन इजी टिप्स के जरिए घर को सीलन से बचाएं

click here