बारिश के मौसम में इन इजी टिप्स के जरिए घर को सीलन से बचाएं
हर जगह मानसून की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी के बाद मानसून का आगमन वैसे तो सुकून का एहसास देता है, लेकिन अपने साथ कई परेशानियां भी लेकर आता है.
Image Credit: Unsplash
जैसे-जैसे बारिश बढ़ती है मुसीबत भी बढ़ती जाती है. हर किसी के घर में सीलन की समस्या आने लगती है.
Image Credit: Unsplash
सीलन की समस्या से ना सिर्फ दीवार खराब होती हैं बल्कि देखने में भी खराब लगती है, साथ ही इससे एलर्जी की परेशानी भी हो सकती है.
Image Credit: Unsplash
अगर आप सीलन से घर को बचाए रखना चाहते हैं, तो एक नजर घर की इन चीजों पर डालें और अगर कहीं खराबी हो, तो तुरंत ठीक करा लें.
Image Credit: Unsplash
बारिश में सीलन से बचने के लिए समय रहते वॉटरप्रूफिंग जरूर करा लेनी चाहिए. जमीन के नीचे, छत, बाथरूम, किचन, बालकनी और बाहरी दीवारों पर वॉटरप्रूफिंग जरूर करानी चाहिए.
Image Credit: Unsplash
अगर छत में कोई दरार है, तो उसे भी बारिश शुरू होने से पहले ठीक करा लें, क्योंकि इससे सीलन होने की पूरी-पूरी संभावना होती है.
Image Credit: Unsplash
कई बार डिश एंटीना, वाईफाई लगवाते समय दीवार पर कील लगानी पड़ती है. जिससे दीवार में दरार आ जाती है, तो इन दरारों में सीमेंट या वॉटरप्रूफ कंपाउंड की फीलिंग कर दें. जिससे सीलन नहीं आएगी.
Image Credit: Unsplash
बारिश का पानी छत, बालकनी जिन-जिन पाइप से होकर नीचे जाता है, उन सभी पाइप को भी अच्छे से चेक कर लें कि कहीं कोई लीकेज तो नहीं या कचड़ा वगैरह तो नहीं फंसा हुआ है.
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा जहां पानी की टंकी होती है, वहां भी ड्रेनेज पाइप को जरूर चेक करें. साथ ही कही पानी भरने से भी सीलन आ जाती है.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
वायु प्रदूषण से दिल्ली में हर साल 12 हजार मौतें, भारत के इन 10 शहरों में पॉल्यूशन से लोग बेहाल