@Instagram/saanandverma 

सूखे पौधे में जान डाल देंगी ये चीजें 

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: madhuridixitnene

अक्‍सर लोग बड़े चाव से गमले में पौधे लगाते हैं, लेकिन जब वे मुरझाने लगते हैं, पत्तियां सूखने लगती हैं तो निराश हो जाते हैं.

Image Credit: Pexels

सूखे, मुरझाए पौधों को फिर से हरा-भरा किया जा सकता है. इसके लिए इन चीजों का प्रयोग किया जा सकता है- 

Image Credit: Pexels

केले के छिलके फेंके नहीं. इनमें पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. ये पौधों की जड़ों को मजबूत करते हैं, नई पत्तियों की ग्रोथ में मदद करते हैं. 

Image Credit: Pexels

केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में दबा दें. या उन्हें पानी में भिगोकर 2-3 दिन बाद उस पानी को पौधों में डाल दें.

Image Credit: Pexels

सब्जियों के छिलकों में कई तरह के मिनरल्स होते हैं. जब इन्‍हें मिट्टी में डाला जाता है तो ये उसे उपजाऊ बनाते हैं. इनका कंपोस्ट बनाकर गमले में दबा दें. 

Image Credit: Pexels

चावल का पानी स्टार्च युक्‍त होता है और इसमें मिनरल्स होते हैं. चावल धोने के बाद जो पानी बचता है, उसे फेंकने की बजाय पौधों में डालें. 

Image Credit: Pexels

इस्तेमाल की हुई चायपत्ती फूल वाले पौधों के लिए फायदेमंद होती है. उबली चायपत्ती को सुखाकर मिट्टी में मिला दें या खाद के साथ मिलाकर डालें. 

Image Credit: Pexels

पौधों को ऐसी जगह रखें जहां उन्‍हें धूप, हवा मिले. नियमित रूप से खाद देते रहें. पुरानी या खराब पत्तियों को हटाते रहें.

Image Credit: Pexels

Heading 2

और देखें

बच्चे को नहीं खिलानी चाहिए ये 5 चीजें

click here