Byline - Renu Chouhan


सबसे तेजी से बढ़ता है ये पेड़, कुछ ही दिन में हो जाता है इंसान से लंबा

Image Credit: Unsplash

हम हमेशा अपने बगीचे के पौधों की ग्रोथ देखते हैं तो मन ही मन लगता है कि आखिर ये बढ़ते क्यों नहीं.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि इंडोर प्लांट्स हो या आउटडोर, वो बढ़ने में अच्छा खासा टाइम लेते हैं.

Image Credit: Unsplash

लेकिन अगर आपको बताया जाए कि एक ऐसा पेड़ है जो सबसे जल्दी बढ़ता है तो!

Image Credit: Unsplash

जी हां, बांस का पेड़ इस धरती पर मौजूद उन पेड़ों में से है जिनकी ग्रोथ सबसे जल्दी होती है.

Image Credit: Pixabay

ये हर दिन कुछ इंच ग्रो करते हैं, इसी वजह से सबसे जल्दी बड़े होने वाले पौधों में इनकी गिनती होती है.

Image Credit: Pixabay

बांस दरअसल, घास के परिवार से होता है. इसके पेड़ में राइजोम नाम से तना मौजूद होता है.

Image Credit: Pixabay

इसी राइजोम की मदद से ये बांस का पेड़ बहुत ही जल्दी बड़ा होता है. आपने अक्सर देखा होगा कि इसी तने को पानी में रखकर भी पत्तियां उग जाती हैं.

Image Credit: Pixabay

बता दें, सारे बांस के पेड़ तो नहीं लेकिन इसकी कुछ ही प्रजातियां ऐसी होती हैं जो बहुत जल्दी बड़ी हो जाती हैं.

Image Credit: Pixabay

जैसे कलम काटकर उगने वाले बांस यानी बम्बूसा काफी धीमे बढ़ते हैं लेकिन इनकी उम्र काफी लंबी होती है.

Image Credit: Pixabay

वहीं, डेंड्रोकेलैमस यानी बीजों से उगने वाले बांस के ये पे़ड़ बहुत तेज़ी से बढ़ते हैं लेकिन इनकी उम्र कम होती है.

और देखें

एक आंख खोलकर सोता है ये जानवर

Click here