कैसे चेक करें अपने FASTag का स्टेटस? जान लें प्रोसेस 

Images Credit: ANI

फास्‍टैग KYC अपडेट कराने की आज लास्‍ट डेट है. NHAI ने 31 जनवरी तक इसे अपडेट कराने की अनुमति दी थी.

पर सबसे अहम सवाल ये आता है कि हमारा फास्‍टैग डीएक्टिवेट हुआ या नहीं, से कैसे पता लगाया जाए.

इसके लिए आप अल्टरनेटिव तौर पर वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जा सकते हैं.

जैसे ही वेब पेज ओपन होगा, आपको वेबसाइट के लेफ्ट साइड पर सबसे ऊपर लॉगिन टैब पर क्लिक करना होगा.

लॉग इन करने के लिए आपको OTP की जरूरत होगी. 

ध्‍यान रहे OTP आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा.

लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर माई प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें.

माई प्रोफाइल सेक्‍शन में आपको अपने फास्टैग का केवाईसी स्‍टेस्‍ट और रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस के दौरान दी गई प्रोफ़ाइल की डिटेल भी देखने को मिलेगी.

और देखें

देखें: दिल्‍ली को ये हुआ क्‍या, सब तरफ है धुंआ-धुंआ

किसने कहा था बापू को 'महात्मा'

Click Here