11 साल की बच्ची ने रखा था सौर मंडल के इस बौने ग्रह का नाम
Image credit: Unsplash
दिन था 18 फरवरी 1930, जब एक अमेरिकी वैज्ञानिक क्लाइड टॉमबाग ने एक बौने ग्रह की खोज की थी.
Image credit: Unsplash
इसे बौना ग्रह इसीलिए कहा गया क्योंकि यह ग्रह की कक्षा के चारों ओर के क्षेत्र को साफ नहीं करता. इसकी कक्षा अंडाकार है.
Image credit: Nasa
इसी साल इंग्लैंड की रहने वाली वेनेटिया बर्नी ने अपने दादा को इस ग्रह के नाम के लिए सुझाव दिया.
Image credit: Unsplash
यह नाम था रोमन के देवता प्लूटो, जिसे वेनेटिया ने लोवेल की वेधशाला में भेजा, वहीं इस नाम को नए ग्रह के लिए चुन लिया गया. बता दें, रोम में अंधेरे के देवता को प्लूटो कहते हैं और इस ग्रह पर भी हमेशा अंधेरा रहता है
Image credit: Unsplash
सालों बाद, साल 2006 में नासा को दिए गए एक इंटरव्यू में वेनेटिया ने बताया कि उन्होंने अपनी मां और दादा के साथ नाश्ते के दौरान प्लूटो नाम की पेशकश की थी.
Image credit: Unsplash
बता दें, प्लूटो ग्रह की चौड़ाई सिर्फ 1400 मील है यानी सिर्फ आधे अमेरिका जितनी. यह ग्रह सूर्य से 3.6 बिलियन मील दूर है.
Image credit: Unsplash
प्लूटो का तापमान -232 डिग्री सेल्यियस रहता है, यानी यहां सिर्फ पहाड़, घाटियां और उन पर जमी बर्फ की मोटी परते ही हैं.
Image credit: Unsplash
प्लूटो के सबसे ऊंचे पर्वत 6,500 से 9,800 फीट (2 से 3 किलोमीटर) ऊंचे हैं. ये पर्वत पानी की बर्फ के बड़े-बड़े खंड हैं, जिन पर कभी-कभी मीथेन जैसी जमी हुई गैसों की परत होती है.
Image credit: Unsplash
प्लूटो का वायुमंडल पतला है जो ज्यादातर ज़्यादातर नाइट्रोजन, मीथेन और कार्बन मोनोऑक्साइड से बना है.
Image credit: Unsplash
प्लूटो पर एक दिन लगभग 153 घंटे का होता है. इसके पांच चंद्रमा हैं: चारोन, निक्स, हाइड्रा, केर्बेरोस और स्टाइक्स.
औरदेखें
अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर
सुबह पढ़ लें गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
असली दोस्त नहीं करते ये 7 काम
इन 4 राशियों को मिलेगा साल 2025 में प्यार ही प्यार