@Instagram/saanandverma
16/08/2024
Byline Shikha Sharma
इस पेड़ के आगे छोटे हैं कुतुबमीनार और स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी
दुनिया का सबसे लंबा पेड़ हाइपरियन नाम का एक रेडवुड पेड़ है. यह रेडवुड नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया में स्थित है.
Image Credit: iStock
इस पेड़ की ऊंचाई लगभग 115.85 मीटर होती है. यह इतना ऊंचा है कि इसके आगे कुतुब मीनार और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी भी छोटे लगते हैं.
Image Credit: iStock
इस पेड़ की खोज 2006 में की गई थी. इसकी लंबाई अभी भी लगातार बढ़ रही है.
Image Credit: iStock
ये पेड़ पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने गए हैं. ये हमें ऑक्सीजन देते हैं, कार्बन डाइऑक्साइड सोखते हैं और मिट्टी को बांधकर रखते हैं.
Image Credit: iStock
ये पेड़ बहुत पुराने होते हैं. कुछ रेडवुड पेड़ 600 से 800 साल से भी पुराने हैं.
Image Credit: iStock
कहा जाता है कि गर्मियों के दौरान इस पेड़ के नीचे टेम्परेचर सामान्यतः 4 डिग्री सेल्सियस कम होता है.
Image Credit: iStock
ये पेड़ काफी मजबूत होने के चलते इनका इस्तेमाल लकड़ी बनाने के लिए किया जाता है.
Image Credit: iStock
और देखें
Amazon दे रहा सस्ते दामों पर Sparx, Campus के शूज खरीदने का मौका
click here