सुबह-सुबह इन बातों के लिए न करें बच्चों को फोर्स, हो जाएंगे जिद्दी
सुबह-सुबह बच्चों को चीजों के लिए फोर्स करना उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है.
Image credit: Unsplash
आइए जानते हैं पैरेंट्स को सुबह-सुबह बच्चों को किन बातों के लिए फोर्स नहीं करना चाहिए.
Image credit: Unsplash
बच्चों को सुबह जल्दी उठने के लिए फोर्स नहीं करना चाहिए. इससे उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है और वे थके हुए रहते हैं.
Image credit: Unsplash
बच्चों को सुबह का ब्रेकफास्ट जल्दी कराने के लिए फोर्स न करें. इससे वे खाने को सही से डाइजेस्ट नहीं कर पाएंगे.
Image credit: Unsplash
सुबह-सुबह बच्चों के साथ गंभीर की जगह लाइट टॉक करें. ताकि उनका मूड फ्रेश रहे और वह एर्नेजेटिक महसूस करें.
Image credit: Unsplash
सुबह के व्यायाम के लिए बच्चों को फोर्स नहीं करना चाहिए. यदि वे व्यायाम नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें अन्य गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें.
Image credit: Unsplash
सुबह की पढ़ाई बेस्ट है, लेकिन इसके लिए बच्चों को फोर्स न करें. इससे उनमें पढ़ाई के प्रति नकारात्मकता हो सकती है और वे अपने शिक्षा में रुचि नहीं ले पाएंगे.
Image credit: Unsplash
बच्चे मूडी होते हैं. आज उन्हें जो अच्छा लग रहा है, कल भी लगे ये जरूरी नहीं है, इसलिए उन्हें उनके हिसाब से रेडी होने दें. उनपर अपनी पसंद न थोपें.
Image credit: Unsplash
औरदेखें
AC की cooling हो जाएगी जबरदस्त, अगर इन 6 तरीकों से करेंगे इसे साफ
AC की cooling हो जाएगी जबरदस्त, अगर इन 6 तरीकों से करेंगे इसे साफ
इन आदतों से तेज करें अपने बच्चों की याददाश्त, रॉकेट से भी तेज चलेगा दिमाग
क्या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्ता