@Instagram/saanandverma 
19/07/2024
Byline Aishwarya Gupta 

इस एक चीज़ करने
से कम हो सकता है शुरुआती मौत का खतरा, आज से कर दें शुरू

एक नई स्टडी से पता चला है कि ट्रेन चलाने या ट्रेन लेने वाले यात्रियों की तुलना में साइकिल चालकों में जल्दी मौत का जोखिम 47% कम होता है. 

Image Credit: Unsplash 

साथ ही साइकिल चलाने से किसी भी कारण से हॉस्पिटल में एडमिट होने का जोखिम 10% कम होता है. 

Image Credit: Unsplash 

यूके के रिसर्चर्स द्वारा बीएमजे पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित रीसर्च में कहा गया है कि, "यह स्टडी इस सबूत को मजबूत करता है कि सक्रिय आवागमन से पॉपुलेशन लेवल पर स्वास्थ्य लाभ होता है". 

Image Credit: Unsplash 

"वहीं,  साइकिल चलाना रोगों की संख्या और मृत्यु दर को कम करने में योगदान कर सकता है."

Image Credit: Unsplash 

दिलचस्प बात यह है कि पैदल चलना या साइकिल चलाना "एक्टिव" यात्रा माना जाता था. परिवहन के हर दूसरे साधन, जैसे ड्राइविंग, को "एक्टिव न होना" माना जाता था. 

Image Credit: Unsplash 

यह ध्यान देने योग्य है कि पैदल यात्रियों में अधिकतर महिलाएं होती हैं जो शिफ्ट्स में काम करती हैं जबकि साइकिल चलाने वाले पुरुषों की संख्या काफी ज्यादा है. 

Image Credit: Unsplash 

काम पर जाने के लिए साइकिल चलाने से कैंसर से मरने की संभावना 51% कम हो जाती है, हार्ट डिजीज का खतरा 24% कम हो जाता है. 

Image Credit: Unsplash 

मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए दवा के नुस्खे प्राप्त करने का जोखिम 20% कम हो जाता है. 

Image Credit: Unsplash 

इस स्टडी में पाया गया कि साइकिलिंग या वॉकिंग से फिजिकल और मेंटल हेल्थ तो दुरुस्त होती ही है, साथ ही कम उम्र में मौत का खतरा भी काफी ज्यादा कम रहता है.

Image Credit: Unsplash 

और देखें

इन बढ़िया टिप्स की मदद से ज़्यादा समय तक ताजे रहेंगे आपके फल और सब्जियां

click here