25/03/2025

Story Created By: Shikha Sharma

क्‍या Footwear खरीदते समय आप भी करते हैं ये गलतियां?

आप वर्किंग हों या नॉन-वर्किंग, सही  फुटवियर न केवल आपको आराम देते हैं बल्कि आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ाते हैं.

Image Credit: Unsplash

ऐसे में आइए उन चीजों पर नजर डालते हैं, जो आपके पैरों को दर्द से बचाकर आराम दे सकती हैं.

Image Credit: Pexels

अपने पैरों के साइज के हिसाब से ही फुटवियर खरीदें. बहुत छोटे या बड़े शूज पैरों में दर्द कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

जूते का डिज़ाइन सिंपल रखें, अधिक डिजाइन वाले फुटवियर से चोट लगने का डर रहता है.

Image Credit: Unsplash

पैरों को आराम देने के लिए अच्‍छी क्‍वालिटी के फुटवियर पर इंवेस्‍ट करें.

Image Credit: Unsplash

फुटवियर खरीदते समय उसके सोल पर खास नजर रखें. ये पैरों में दर्द का सबसे बड़ा कारण हो सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

स्‍टाइल के चक्‍कर में कंफर्ट से समझौता न करें. इससे पैरों को नुकसान हो सकता है.

Image Credit: Unsplash

क्या आपने कभी गौर किया है कि फ्लैट्स पहनने के कुछ घंटों बाद आपके पैर दर्द करने लगते हैं? इस परेशानी का कारण फुटवियर में कुशनिंग न होना है.

Image Credit: Pexels

और देखें

 आज का तापमान (25 March, 2025)

 खरीदना चाहते हैं Online AC? तो इन बातों को पहले जान लें 

 Ex से दोबारा कर रहे हैं दोस्‍ती, तो खुद से जरूर करें ये 5 सवाल 

 क्‍या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्‍ता 

Click Here