रूम हीटर से जुड़ी इन बातों को गलती से भी न करें इग्नोर, वरना बाद में होगा पछतावा
08/01/2024
Image credit: Unsplash
इन दिनों हर जगह कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम है, तो कई जिलों का तापमान माइनस में भी जा रहा है.
Image credit: Unsplash
ऐसे में हम सभी रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. रूम हीटर हमें सर्दियों से तो बचाता ही है, साथ ही इससे हमें बहुत हद तक राहत भी महसूस होती है.
Image credit: Unsplash
लेकिन रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना ठंड से राहत पाने के चक्कर में बड़ी अनहोनी हो सकती है.
Image credit: Unsplash
कुछ लोग रूम हीटर जलाकर एकदम सट कर बैठते हैं जो गलत है. ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. रुम हीटर का प्रयोग कर रहे हैं तो हीटर से कम से कम 3 फीट की दूरी पर बैठें.
Image credit: Unsplash
रात भर हीटर जलाकर कभी भी न सोएं. जब सोने जाने लगें तो रुम हीटर को ऑफ कर दें. इसके अलावा बच्चों को सुला कर भी रूम हीटर को नहीं छोड़ना चाहिए.
Image credit: Unsplash
रुम हीटर को कपड़े, कारपेट के आसपास या बेड बिस्तर से भी दूर रखना चाहिए. गर्म होने के कारण ये आग भी पकड़ सकता है.
Image credit: Unsplash
इलेक्ट्रिक सामान चाहे कोई भी हो, हमेशा पानी से दूर रखना चाहिए और नमी के संपर्क में नहीं आने देना चाहिए. इसे बाथरूम या रसोई में भी नहीं रखना चाहिए.
Image credit: Unsplash
साथ ही कपड़ा सुखाने के लिए भी रूम हीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. सबसे बड़ी बात है कि रूम हीटर का इस्तेमाल लिमिट में करना चाहिए, क्योंकि जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपका सेहत बिगाड़ सकती है.
औरदेखें
Year Ender 2024: इस साल Trending रहीं देश विदेश की ये खूबसूरत जगहें, TOP 5 में है भारत का यह शहर